मुख्यमंत्री के आगमन पर भीमलीचक में बैरिकेडिंग से ग्रामीणों में आक्रोश गोह. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोह प्रखंड के भीमलीचक गांव पहुंचकर कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा की प्रतिमा का अनावरण किया. मंगलवार को तय समय पर मुख्यमंत्री उक्त गांव पहुंचे और स्वर्गीय कुशवाहा की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. हालांकि, मुख्यमंत्री के आगमन के बाद गांव में सुरक्षा के नाम पर की गयी प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान पूरे गांव को चारों ओर से बैरिकेडिंग कर पूरी तरह सील कर दिया गया. आम लोगों को अपने ही गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं दिया गया, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि कई लोग जरूरी कार्य से घर से बाहर निकलना चाह रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें जबरन रोका और वापस लौटा दिया यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी गांव में प्रवेश से रोक दिया गया. कुछ युवकों ने बताया कि गांव से करीब दो किलोमीटर दूर ही पुलिस ने उनकी बाइकों को जब्त कर लिया और उन्हें आगे जाने से मना कर दिया गया. ग्रामीणों का कहना था कि यह व्यवस्था जनप्रतिनिधियों के आगमन को लेकर बनायी गयी थी, लेकिन इसके चलते आम जनता की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हुआ है. वे अपने ही गांव में सीएम को नहीं देख सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

