15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूली बच्चों ने कांवर यात्रा की झांकी निकालकर सावन का किया स्वागत

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल कुटुंबा के बच्चों ने पारंपरिक गीत पर दी मनमोहक प्रस्तुति

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल कुटुंबा के बच्चों ने पारंपरिक गीत पर दी मनमोहक प्रस्तुति

प्रतिनिधि, कुटुंबा.

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सनातन धर्मावलंबी इस उत्तम महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सावन के पावन महीने में भक्तों पर शिव की कृपा बरसती है. इन भावनाओं को मन में संजोए श्रद्धालु भगवान महादेव को बेल-पत्र अर्पित कर पूजन दर्शन व रुद्राभिषेक करते हैं. ये बातें ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल कुटुंबा के डायरेक्टर दिनेश प्रसाद ने कहीं. वे सावन के आगमन पर शुक्रवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. स्कूली बच्चों ने भव्य कांवर यात्रा की झांकी निकालकर सावन के पावन महीने का स्वागत किया. यह झांकी स्कूल परिसर से चलकर कुटुंबा के विभिन्न मुहल्लों की गलियों से गुजरी. कार्यक्रम में गेरुरा वस्त्र धारण किये बच्चों की शोभा देखते ही बन रही थी. जिस गली से यह झांकी गुजरी रही थी, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ जा रही थी. झांकी का नेतृत्व स्कूल के प्राचार्य ज्योति कश्यप ने किया. उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौर में प्राचीन लोक परंपराएं लुप्त होती जी रहीं. ऐसे आध्यात्मिक व पारंपरिक आयोजन से बच्चों में मासिक व बौद्धिक विकास होता है. कांवर झांकी में रौशन कुमार सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, शैलेंद्र कुमार, श्याम सुदंर सावन, मीना कुमारी, अंजलि कुमारी, पम्मी सिंह, लवली कुमारी समेत दर्जनों शिक्षक शामिल रहे.

कजरी गीत पर झूमीं छात्राएंलोक पारंपरिक कजरी गीत वर्षा ऋतु का आगमन, हरियाली व प्रकृति के उत्सव का प्रतीक माना जाता है. जब आसमान में कारे-कजरारे बादल उमड़ घुमड़ रहे हों, तो स्वाभाविक रूप से महिलाएं कजरी गीत गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर देती हैं. हालांकि, यह परंपरा अब धीरे-धीरे कर विलुप्त के कगार पर है. उसे जीवंत रखने के लिए ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल व कृष्णा कोचिंग सेंटर की छात्राओं शुक्रवार को कजरी गीत किया. कैसे खेले जईबू सावन में कजरिया बदरिया घेर आईल सजनी, तू जात हउए अकेली, कोई संग न सहेली, रोकी लिहे तोहरी डगरिया बदरिया घेर आईल सजनी के साथ कजरी उमड़ल सावन में मौसम मनभावन के, उमड़ घुमड़ के बरसे ला बदरिया पर स्कूली बच्चे झूम उठे. इस दौरान स्कूल की छात्रा सान्विक कुमारी शंकर के रूप में व वेशिका पार्वती के रूप में दिखी. इधर, संध्या, प्रज्ञा, श्रृष्टि, रोशनी, निशा, मनीष, अनूप, दिव्या, रणवीर अंकुश समेत दर्जनों बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel