शहीद भगत सिंह खेल मैदान में आयोजन औरंगाबाद ग्रामीण. बारुण प्रखंड स्थित शहीद भगत सिंह खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज अग्रवाल, लेखापाल कुश कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रतिक कुमार, नोडल ऑफिसर शशिभूषण लाल समेत प्रखंड के विभिन्न शारीरिक खेल शिक्षकों ने किया. खेल प्रतियोगिता में लंबी कूद, बॉल थ्रो, 60 मीटर, 100मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं हुईं. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज अग्रवाल ने कहा कि खेल मानव जीवन का अहम हिस्सा है. बचपन से यदि खेल के प्रति सम्यक दृष्टि अपना कर विद्यार्थी अध्ययन काल से ही अग्रसर रहे, तो वह अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं. मशाल खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन में शिक्षिका रिया राजवंशी नीरा कुमारी, अनिता कुमारी ने सराहनीय भूमिका निभायी. शिक्षक राकेश कुमार यादव, संतोष कुमार, तनोज कुमार, रवि रंजन सिंह, अतुल मोहन, राजेश कुमार सिंह, अरुण कुमार राय, विवेक कुमार सिंह, विजयांश सिंह रौशन कुमार ने विशेष सहभागिता निभायी. खेल प्रतियोगिता आठ जुलाई तक चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

