बभंडीह के खेल मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता मशाल संपन्न प्रतिनिधि, अंबा बभंडीह के खेल मैदान में आयोजित चार दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता मंगलवार को कबड्डी के साथ संपन्न हुआ. इस क्रम में हर दिन आयोजित अलग-अलग प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से सैकड़ों बच्चे शामिल हुए. मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता में सभी संकुल के चयनित बच्चे भाग लिए. अंडर-14 बालक वर्ग के लिए आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में संकुल उच्च विद्यालय चिल्हकी अंबा के बच्चे विजेता तथा खैरा जीवा बिगहा संकुल के बच्चे उपविजेता रहे. अंडर-14 बालिका वर्ग में हाई स्कूल गगहर संकुल के प्रतिभागी विजेता तथा हाई स्कूल घेउरा संकुल के छात्राएं उपविजेता रही. इसी तरह बालक वर्ग अंडर-16 कबड्डी प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय खैरा जीवा बिगहा संकुल के बच्चे विजेता व उच्च विद्यालय किशुनपुर संकुल के प्रतिभागी बच्चे उपविजेता रहे. इसी तरह अंडर-16 बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय खैरा जीवा बिगहा संकुल की बालिकाओं ने परचम लहराई. वही उच्च विद्यालय कुटुंबा संकुल की बालिकाएं उपविजेता रही. बीईओ शिशिर कुमार रंजन , लेखा सहायक अविनाश कुमार, नोडल शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद साहू, राजकमल किशोर गुप्ता, शारीरिक प्रशिक्षित शिक्षक देवांक भट्ट, निर्मला सिंह यादव,संध्या शुक्ला,शैलेंद्र कुमार,रंजय कुमार,रवींद्र कुमार सिंह, संजय कुमार,योगेंद्र भूषण,अनिल कुमार सिंह, लव कुमार सिंह,अनिल ठाकुर,उपेंद्र कुमार,बिमल चौहान,विनय कुमार पांडेय, विकास कुमार विश्वास, नीरज पांडेय, दिनेश राम, धर्मेंद्र कुमार सिंह, समरेंद्र कुमार सिंह, दिलावर आलम , मालती देवी आदि प्रतिभागी बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया. इस क्रम में विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल के साथ एक-एक हजार तथा उप विजेता टीम को छह छह सौ रुपये नगद प्रदान किया गया. पुरस्कार वितरण के दौरान संबोधित करते हुए बीईओ ने खेल के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक व शारीरिक दोनों विकास होता है. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विदित है कि पांच जुलाई से प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया था. पहले दिन पांच जुलाई को बालक एवं बालिका वर्ग के लिए दौड़, हाई जंप एवं अन्य प्रतियोगिता कराई गई थी. दूसरे दिन छह जुलाई को साईकिलिंग, तीसरे दिन सात जुलाई को बालक वर्ग के लिए फुटबॉल व वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया. सभी खेल प्रतियोगिता के लिए शारीरिक प्रशिक्षित शिक्षकों के शिक्षकों के देखरेख में कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

