परिजनों ने कहा- भोजन में थी छिपकली मदनपुर. मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के पिरवा मध्य विद्यालय में मिड डे मील खाने से गुरुवार की दोपहर लगभग 15 बच्चे बीमार हो गये. इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया. बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती कराया गया. बीमार बच्चों में परमा गांव निवासी संजय यादव की पुत्री सिंपी कुमारी, राजेंद्र दास के पुत्र सुदामा कुमार, धर्मेंद्र कुमार की पुत्री सुगंधा कुमारी, प्रकाश दास की पुत्री विभा कुमारी, छोटू कुमार की पुत्री प्रिया कुमारी, पप्पू यादव की पुत्री रितु कुमारी, राजेंद्र कुमार की पुत्री अंकिता कुमारी, संतोष कुमार रोशन की पुत्री रिंपल कुमारी, राजू रंजन के पुत्र रियांशु, सुनील भुइयां के पुत्र कंचन कुमार, विमलेश प्रसाद के पुत्र आदर्श कुमार, उमेश भुइयां की पुत्री काजल कुमारी, रामप्रवेश पाल की पुत्री काजल कुमारी, उपेंद्र राम की पुत्री रिंकी कुमारी एवं सावा बिगहा गांव निवासी रामजी भुइयां की पुत्री रानी कुमारी शामिल है. ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉक्टर कुमार जय ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित है. ग्रामीण गौतम कुमार, राजेंद्र कुमार यादव, कामदेव कुमार, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार ने बताया की दाल में छिपकली पायी गयी है जिसे खाने से बच्चे की तबीयत बिगड़ी है. इधर, घटना की सूचना पर बीडीओ डॉ अतुल कुमार आर्य, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, प्रभारी बीइओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा विद्यालय पहुंचे और बच्चों को हाल जाना. उन्होंने कहा की तबीयत कैसे बिगड़ी है इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय मिश्रा ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

