18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 अगस्त को निकाला जायेगा चेहल्लुम का जुलूस

AURANGABAD NEWS.दाउदनगर थाना परिसर में चेहल्लुम और श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. इस दौरान दोनों त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी.

दाउदनगर थाना में चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

प्रतिनिधि, दाउदनगर.

दाउदनगर थाना परिसर में चेहल्लुम और श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. इस दौरान दोनों त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी. मो अनवर फहीम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए 14 अगस्त को चेहल्लुम का जुलूस निकाला जायेएगा. मुहर्रम कमेटी के खलीफा ने बताया कि चेहल्लुम का जुलूस गुलाम सेठ चौक से आरंभ होकर कसेरा टोली, पटवा टोली, अब्दुल बारी पथ चावल बाजार होते पुराना शहर तक किला जायेगा. वहीं हनुमान मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता ने बताया कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी श्रीराम मंदिर, हनुमान मंदिर,जोड़ा मंदिर, बुढ़वा महादेव, बाबा भूतनाथ, पंचदेव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर मनाया जायेगा. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि त्योहारों को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया जा रहा है. पुलिस गश्ती भी की जायेगी. भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम पाठक ने जुलूस के समय बिजली कटौती पर चर्चा की व कहा कि इससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.उन्होंने किसी भी त्योहार में बिजली कटौती की समय सीमा तय करने व गाइडलाइन बनाने की मांग बिजली विभाग से की. मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ,राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज ,आशुतोष पटेल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, सुबोध शर्मा, नंद शर्मा, अटल बिहारी, वार्ड पार्षद जयगोविंद प्रसाद, पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, सियाराम सिंह, अरुण यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel