एसडीओ ने चरण बाजार पहुंचकर व्यवसायियों व आम लोगों से की बात र्दोषों पर नहीं होगी कार्रवाई : एसडीओ औरंगाबाद नगर. नवीनगर प्रखंड के चरण बाजार व गांव में धीरे-धीरे रौनक लौटती हुई दिख रही है. दहशत का माहौल भी अब छंटने लगा है. कल तक जो बाजार पूरी तरह बंद थी अब कुछ दुकानें खुलने से वहां रौनक दिखने लगी है. सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह चरण बाजार पहुंचे और ग्रामीणों के साथ-साथ व्यवसायियों से बातचीत की. कुछ दुकानदारों से भी उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. इस क्रम में नवीनगर सीओ और माली थानाध्यक्ष भी मौजूद थे. एसडीओ ने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान आश्वस्त किया कि जो निर्दोष होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी. जो गलत काम करते है उनमें प्रशासन का भय होना चाहिए. कुछ लोगों ने एसडीओ से चार दिन पहले हुई घटना का जिक्र किया. एसडीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि चरण ग्रामीण बाजार है और कई गांवों के लोग इस बाजार पर निर्भर है. बाजार की वजह से सैकड़ों परिवारों का जीवन निर्भर है. दुकान बंद होने से परेशानियां बढ़ेगी. आप सभी अपने जीविका के साधन पर ध्यान दें. इधर एसडीओ से बातचीत के दौरान कुछ व्यवसायियों ने दुकानें भी खोली और आश्वस्त किया कि धीरे-धीरे सभी दुकानें खुल जायेगी. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले चरण बाजार में पुलिस पर हमला हुआ था. इस मामले में माली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी के दूसरे दिन ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ जयादती की. ग्रामीणों के साथ मारपीट हुई. इसके बाद से व्यवसायियों ने अनिश्चित काल के लिए बाजार बंद रखने का ऐलान किया. उनकी मांग थी पुलिस पर भी कार्रवाई हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

