ePaper

चुनावी खर्च के लिए प्रत्याशियों को खुलवाने होंगे स्पेशल बैंक अकाउंट, संदिग्ध लेन-देन पर रहेगी नजर

27 Sep, 2025 5:48 pm
विज्ञापन
चुनावी खर्च के लिए प्रत्याशियों को खुलवाने होंगे स्पेशल बैंक अकाउंट, संदिग्ध लेन-देन पर रहेगी नजर

बैंकिंग लेन-देन पर विशेष सतर्कता बरते जाने का प्रबंधकों को दिया गया निर्देश

विज्ञापन

बैंकिंग लेन-देन पर विशेष सतर्कता बरते जाने का प्रबंधकों को दिया गया निर्देश औरंगाबाद शहर. भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चरणबद्ध रूप से की जा रही है. निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों के विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा अवैध धन के संकलन, वितरण व संदेहास्पद गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है. राज्य कर संयुक्त आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी (निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग) रवि रंजन आलोक ने जानकारी दी कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार अग्रणी बैंक प्रबंधक व जिले के सभी व्यवसायिक बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की गयी. इस बैठक में निर्देश दिया गया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत संदिग्ध लेन-देन, अवैध जमा व निकासी पर विशेष टीम द्वारा सतत अनुश्रवण किया जायेगा. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी उपभोक्ता व ग्राहकों के संदिग्ध लेन-देन की सूचना संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध करायी जायेगी. शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि संदिग्ध परिस्थितियों में तत्काल निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग व आयकर विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें. अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि इस कार्य को शत-प्रतिशत निबटारा करने के लिए सभी व्यवसायिक बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ निरंतर बैठकें आयोजित करें. इसके अतिरिक्त नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी को निर्वाचन व्यय संधारण के लिए एक अलग बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा. इस उद्देश्य से सभी बैंकों में पृथक काउंटर की व्यवस्था की जायेगी. चुनाव अवधि के दौरान बैंकिंग से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा कैश ट्रांसफर ऑनबोर्डिंग पास की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्शन ड्यूटी कैश रेमिटेंस के लिए इएसएमएस प्रणाली के तहत क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में उपस्थित राज्य कर संयुक्त आयुक्त ज्ञानी दास, राज्य कर उप आयुक्त संतोष कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त गुंजन कुमार व अनामिका कुमारी ने निर्वाचन आयोग की मार्गदर्शिका के आलोक में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये. बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक विशाल कुमार शाखा प्रबंधक इरशाद अली, तबरेज कुमार, चंदन कुमार, प्रमिता कुमारी, अवधेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुदामा कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें