14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रकृति का दोहन कर अपने सर्वनाश को कर रहे आमंत्रित : डॉ शंभू

विवेकानंद मिशन स्कूल में ग्रीन मिशन के तहत आत्मोदय अभियान रथ को किया रवाना

विवेकानंद मिशन स्कूल में ग्रीन मिशन के तहत आत्मोदय अभियान रथ को किया रवाना प्रतिनिधि, दाउदनगर विवेकानंद मिशन स्कूल में पुनः ग्रीन मिशन के तहत आत्मोदय अभियान रथ को संस्था के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्राचार्या कुमारी प्रिया आलोक, शिक्षक संतोष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 24 छात्र-छात्राओं के दल ने शिक्षक व विवेकानंद ब्रिगेड पदाधिकारी लोकेश पांडेय, सुदर्शन प्रसाद एवं शिक्षिका रिशु कुमारी के नेतृत्व में मेहंदिया थाना, मेहंदिया आश्रम एवं वैष्णव मंदिर, कलेर थाना, ब्लॉक एवं हॉस्पिटल परिसर में महोगनी, सागवान, अमरूद एवं आम का पौधारोपण किया. साथ ही ग्रामीणों एवं महिलाओं तथा पदाधिकारियों से संवाद कर पर्यावरण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता की जानकारी दी और उनमें इनसे संभावित संकटों का हल भी बताया. इस पुण्य सामाजिक कार्य के लिए संस्था के निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह ने अपने संदेश में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत में प्रकृति ने अपना असंतुलित सौंदर्य उस महान शिल्पी की अनोखी रचना है, जिन्हें ईश्वर कहा जाता है, पर चिंता की बात यह है कि मनुष्य स्वार्थी वृत्ति इस प्राकृतिक सौंदर्य को नष्ट करने पर तुली है. वे प्रकृति का दोहन व शोषण कर खुद अपने सर्वनाश को आमंत्रित कर रहे हैं. हमें हर कीमत पर धरती को हरियाली, पर्यावरण की शुद्धता, स्वच्छता व मानव कल्याण की सुरक्षा करना होगा. 20 रुपये का पानी का बोतल इस विनाश का संकेत है. संभव है कि अगला विश्व युद्ध कहीं पानी के लिए न हो जाए.संस्था प्रबंधक ने बताया कि दूसरे चरण में मेहंदिया के थाना प्रभारी राहुल अभिषेक, सब इंस्पेक्टर शुभम कुमार यादव, रविशंकर कुमार व राखी कुमारी की उपस्थिति में सागवान, महोगनी, आम और अमरूद आदि के पौधे लगाये गये. इसके बाद मेहंदिया आश्रम में मेहंदिया आश्रम के आचार्य प्रद्युमन शर्मा द्वारा आम, अमरूद महोगनी, सागवान व बेल का पौधारोपण किया गया. कथावाचक स्वाति किशोरी जी, वेदज्ञाता नवनीत पाठक, अंजनी शर्मा ने मेहंदिया वैष्णव मंदिर के परिसर में आंवला, बेल के पौधे की महत्ता समझा और अपने परिसर में बच्चों द्वारा पौधे लगवाया. कलेर थाना के परिसर में कलेर अपर थानाध्यक्ष नीलम कुमारी, सब इंस्पेक्टर विपुल कुमार ने भी आम, अमरूद, महोगनी, सागवान के पौधारोपण किया. सभी लोगों ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे इस आत्मोदय अभियान को सराहनीय बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub