19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटर लिस्ट में 15 नये मतदाताओं का नाम जोड़ें बीएलओ : मगध आयुक्त

समीक्षा के दौरान मगध आयुक्त ने सभी बीएलओ को सौंपा टास्क, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

समीक्षा के दौरान मगध आयुक्त ने सभी बीएलओ को सौंपा टास्क, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सोमवार को मगध प्रमंडल आयुक्त सह निर्वाचक सूची प्रेक्षक सफीना एएन की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण (आहर्त्ता तिथि एक सितंबर 2025) के संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. सबसे पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा आयुक्त का स्वागत किया गया. इसके बाद मगध आयुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से क्रमवार परिचय प्राप्त किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुतीकरण (पीपीटी) के माध्यम से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की भौगोलिक एवं प्रशासनिक स्थिति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (इआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एइआरओ) विधिवत पदस्थापित हैं. केवल विधानसभा कुटुंबा के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (प्रखंड विकास पदाधिकारी) का पद आकस्मिक निधन के कारण रिक्त हो गया है. इस संबंध में संबंधित विभाग को नये पदाधिकारी के पदस्थापन के लिए अनुरोध प्रेषित कर दिया गया है तथा इसकी प्रतिलिपि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी भेजी गयी है. बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि जिले में निर्वाचक नामावली के अद्यतन एवं पुनरीक्षण कार्य के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ को तिथि-वार विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण में बीएलओ को विशेष रूप से बीएलओ एप एवं वोटर हेल्पलाइन एप के तकनीकी उपयोग एवं इसकी कार्यप्रणाली से परिचित कराया गया. जिले में कुल 2279 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं, जिनमें 1013 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां पर तैनात बीएलओ स्वयं उसी केंद्र के मतदाता भी हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को एक अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची (बूथवार) की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करायी जा चुकी है. साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) की संख्या एवं स्थिति से भी आयुक्त को अवगत कराया गया. बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान संचालित किया गया है. इसके अंतर्गत होर्डिंग, फ्लेक्स, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया, रेडियो एवं ऑडियो जिंगल का उपयोग किया गया है. साथ ही विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कैंपस एंबेसडर की नियुक्ति की गयी है तथा गायिका डिंपल भूमि को डिस्ट्रिक्ट आइकॉन के रूप में नामित कर मतदाता जागरूकता अभियान को गति प्रदान की गयी है. अब तक जिले में 99.64 प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज अपलोड कर लिए गए हैं. आयुक्त ने शेष बचे मतदाताओं के दस्तावेज अपलोड नहीं होने के कारणों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं जमीनी स्तर पर जाकर कार्य की प्रगति सुनिश्चित करें.

जागरूकता के लिए चलाएं अभियान

आयुक्त ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं, विशेषकर बालिकाओं को मतदाता सूची में नामांकन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाये. इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मों, जन-जागरूकता गीत, जिंगल, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा प्रत्येक बीएलओ को कम से कम 15 नये मतदाताओं का नाम जोड़ने का लक्ष्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की कि वे मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करें ताकि जिले में मतदाता नामावली अद्यतन कार्य समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पूरा हो सके. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मगध प्रमंडल गया, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शिनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel