19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक से कुचल बाइक सवार की मौत

मदनपुर में पेट्रोल पंप से डीजल लेकर घर जा रहा था युवक

मदनपुर में पेट्रोल पंप से डीजल लेकर घर जा रहा था युवक

घटना के विरोध में एनएच जाम, परिजनों में मचा कोहराम

प्रतिनिधि, मदनपुर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के खिरियावां मोड़ के समीप एनएच-19 पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. इससे एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह की है. मृतक की पहचान खिरियावां निवासी सत्येंद्र प्रसाद के रूप में हुई है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त व्यक्ति पेट्रोल पंप से डीजल लेकर बाइक से अपने घर जा रहा था, तभी खिरियावां मोड़ के समीप पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अवतुल्य कुमार आर्य, अंचलाधिकारी अकबर हुसैन, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पीएसआइ सुरेंद्र कुमार, रोहित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस घटना के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क को जाम रखा. इससे आवागमन कुछ घंटों के लिए बाधित हो गया. पदाधिकारियों ने पारिवारिक सहायता के तहत तत्काल 20 हजार रुपये मदद के रूप में मृतक के परिजनों को दिया. वहीं, दुर्घटना में मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया.

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इधर, मृतक की पत्नी सरोज देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक के एक बेटे आदित्य राज व तीन बेटियां निधि, नीतू और स्वीकृति हैं. मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था. बड़ा भाई गोपाल साव भी घटना से मर्माहत हैं. इस घटना के बाद मुखिया संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ बाबू, खिरियावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव, समाजसेवी केदार साव व अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel