पर्यावरण की शुद्धता के लिए अधिक संख्या में पौधा लगाने के लिए किया जागरूक मदनपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अवतुल्य कुमार आर्य के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्वीप अंतर्गत वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी के तहत प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मदनपुर के प्रांगण में पौधारोपण किया गया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता बरकरार रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है. पर्यावरण की शुद्धता न सिर्फ इसे संतुलित करता है बल्कि, हमारे स्वास्थ्य पर भी अनुकूल प्रभाव डालता है. इस बार पर्यावरण दिवस का थीम है वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी. यानि, हमे पौधारोपण के जरीये अपनी धरती को बचाना है और अपने लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत बनाना है. ज्यादा से ज्यादा संख्या मे सक्षम मतदाताओं को जोड़ना है और उन्हे जागरूक करना है. खासकर महिलाएं आगे आकर एक मजबूत और सशक्त लोकतंत्र की नींव रखें. वैसे युवक या युवतियां जो अपने मत का प्रयोग करने की उम्र के हो गये है उन्हें चिह्नित कर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम करें. लोगों को यह भी जागरूक करें कि हर व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाएं ताकि, हमारी धरती हरा भरा और संसाधनों से पूर्ण हो. इस दौरान आम, अमरुद, नीम आदि सहित कई प्रकार के पौधे लगाये गये. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार मिश्र, शिक्षक हरिनंदन विश्वकर्मा, अनुप कुमार मकरंत, उप प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य गोलू कुमार सिंह, वीरु चंद्रवंशी, उमेश यादव, गोल्डेन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है