खेतों तक नहीं पहुंच रहा है नहर का पानी
अंबा. उत्तर कोयल मुख्य नहर के बसडीहा कैनाल का रामपुर गांव के समीप आउटलेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. आउटलेट क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नहर का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है. ऐसे में किसान गंभीर रूप से परेशान है. उक्त आउटलेट से सिंचाई विभाग द्वारा का निर्माण कराया गया है, जिससे रामपुर के साथ-साथ एवं आरती गांव के कुछ भाग में भी सिंचाई होती है. क्षतिग्रस्त हो जाने से रामपुर के अलावा आरती रसलपुर आदि गांव के किस भी परेशान है. रामपुर गांव के किसान संजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र यादव, अरुण कुमार यादव, रसलपुर गांव के शिवनाथ पांडेय, गनौरी यादव, आलोक कुमार, जवाहर यादव, लवकांत सिंहा, गज्जू यादव, राजेश कुमार सिंह, आरती गांव के अभय पांडेय व शंभू सिंह आदि ने बताया कि नहर के फॉल में आउटलेट दिया हुआ है. आउटलेट में एक चहबच्चा बना है, जिससे होकर पानी पइन में जाता है और फिर किसानों के खेत तक पहुंचता है. इससे तकरीबन 50 एकड़ से अधिक भूमि की सिंचाई होती है. इधर स्थिति यह है कि चहबच्चा का एक दीवार गिर गया है. जिसके चलते पानी पइन में न जाकर नहर के चाट में चला जाता है, और फिर बहते हुए पुनः नहर में गिर जाता है. किसानों ने बताया कि नहर में पानी पर्याप्त मात्रा में आने के बावजूद भी उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. क्यारियां सूखी रह रही है. किसानों ने बताया कि उन्होंने बोरा लगाकर इसे उपयोग के लायक बनाने का भी प्रयास किया, परन्तु पानी की धार में वह बह जा रहा है. यह समस्या किसानों के लिए जटिल बन गई है. हालांकि पिछले दिनों से कारण थोड़ी राहत मिल रही है. नहर के पानी नहीं जाने से बाद भी फसल का सिंचाई हो रहा है. किसानों ने विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए अविलंब आउटलेट की मरम्मत करने की मांग की है.क्या कहते हैं अधिकारी
इस समय में उत्तर कोयल नहर प्रमंडल अंबा के सहायक अभियंता राजकुमार नहीं बताया कि आउटलेट क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही शुक्रवार को क्षतिग्रस्त भाग का जायजा लिया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को मजदूर लगाकर उसे ठीक करा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

