समाज के लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी
प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.बारुण प्रखंड के ग्राम पिपरा में अष्टभुजी माता मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय मध्यदेशीय हलवाई वैश्य सभा पिपरा के तत्वावधान में बाबा गणिनाथ गोविंद का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सूर्य राघव मंदिर बड़ेम के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष शंकर कुमार मद्धेशिया, महामंत्री रामनिवास गुप्ता सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मंदिर परिसर स्थित गणिनाथ बाबा व अन्य देवी -देवताओं की षोडशोपचार विधि विशेष पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद समाज के लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. प्रतिभागी बच्चों को पारितोषिक स्वरूप मेडल का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से धार्मिक समरसता व भाईचारे को बढ़ावा मिलती है. गणिनाथ बाबा के जीवन से हमें यही संदेश मिलता है कि हम अपने जीवन में सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलें. लोगों को सामाजिक कार्यों में रहने के लिए प्रेरित करें. मौके पर कोषाध्यक्ष प्रभु कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद, रंजन गुप्ता, संगठन मंत्री मुन्ना प्रसाद, अमरकोश गुप्ता, अक्षय लाल गुप्ता,केश्वर साहू, ब्रजेश साहू, कमलजीत साहू, जितेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

