8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : सिंदुरिया हत्याकांड : दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

Aurangabad News: एक जनवरी को हाइवे किनारे मिला था शव, सड़क जाम कर आक्रोशितों ने किया था प्रदर्शन

बारुण. नव वर्ष के पहले दिन बारुण थाना क्षेत्र के सिन्दुरिया गांव में हुई दिलीप सिंह (41 वर्ष) की हत्या मामले में पुलिस को आखिरकार सफलता मिल गयी है. इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो कि सिन्दुरिया गांव निवासी रमेश सिंह के पुत्र दिलीप सिंह का शव गांव के समीप ही नेशनल हाईवे के किनारे से बरामद किया गया था. शव मिलने के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया था. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय और बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दल–बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ समय तक सड़क जाम कर नारेबाजी की थी. हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठायी गयी थी. किसी तरह पुलिस के अधिकारियों ने आक्रोशितों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया था. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाकर वैज्ञानिक साक्ष्य भी जुटाये गये थे.

पिता के बयान पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी

मृतक के पिता रमेश सिंह के बयान पर बारुण थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की थी.

थाना क्षेत्र से दो अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र से ही दो नामजद अभियुक्तों तौफीक रजा और तौहीद रजा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के खानपट्टी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वैसे पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

एक अभियुक्त अब भी फरार

इस हत्याकांड में शामिल एक अन्य नामजद अभियुक्त नजरे आलम और अन्य अज्ञात फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

मृतक के घर के पास थी आरोपित की दुकान

जानकारी मिली कि आरोपित का सिन्दुरिया गांव में ही मृतक के घर से कुछ ही दूरी पर टायर पंक्चर की दुकान थी. उसी जगह पर मृतक का शव भी बरामद किया गया था. इसी के आधार पर पुलिस हत्या के कारणों, अन्य घटनाक्रम के विभिन्न पहलुओं की गहराई से जांच कर रही थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है. घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel