हसपुरा.
हसपुरा बसस्टैंड के समीप रामशरण यादव पुस्तकालय परिसर में अंचल सम्मेलन की तैयारी को लेकर सीपीआइ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें अंचल कमेटी के सदस्य शामिल हुए. अध्यक्षता राजकुमार ने की. सबसे पहले विमान दुर्घटना में साथी सिद्धार्थ यादव के मारे जाने पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. अंचल मंत्री अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने उपरी कमेटी की ऐजेंडों को पेश किया. इसमें सात बिंदुओं पर चर्चा की गयी. पूर्व जिला मंत्री जगनारायण सिंह विकल ने पार्टी की नीति व सिद्धांतों को विस्तार से रखा. कहा कि आगामी चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता जुट जाएं. उन्होंने चिंता जतायी कि पार्टी संगठन मजबूती की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकी संगठन मजबूती के लिए सदस्यता नवीकरण जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिला सम्मेलन में डेलीगेट का चुनाव होना है. वर्तमान राजनीति की ओर इशारा करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर आपस में लोगों को भाजपा बांटना चाहती है. बैठक में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि 12 व 13 मई को हसपुरा में अंचल सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. इसकी तैयारी में दो कमेटी बनायी जाय. इससे प्रचार प्रसार के अलावा अन्य कार्य आसान हो जायेगा. पूर्व प्रमुख विजय कुमार, अवध किशोर सिंह, श्याम किशोर यादव, अरूण कुमार रंजन, अर्जून यादव, भीम राजवंशी, योगेंद्र राजवंशी, रामदेव राजवंशी ने अंचल सम्मेलन की तैयारी पर विस्तार से विचार व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

