औरंगाबाद.
सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वालों के खिलाफ पौथू थाने की पुलिस ने कार्रवाई की है. एक पिस्टल व दो मोबाइल के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस कार्यालय से दी गयी जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बनाने की सूचना पर पुलिस ने पड़ताल की. इस मामले में पौथू थाने में 25 फरवरी को कांड संख्या 27/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कार्रवाई के लिए एसपी अंबरीश राहुल ने सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया. गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्य व गुप्त सूचना के आधार पर रोहतास जिले के अकोढीगोला थाना क्षेत्र के मीरगंज से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया गया कि गिरफ्तार लोगों में पौथू थाना क्षेत्र के फेसरा गांव के प्रांकुश कुमार उर्फ रिशु,उर्फ बाबा एवं मीरगंज गांव निवासी मनु सिंह उर्फ मनु राजपूत शामिल है. इनके पास से एक पिस्टल और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है