8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : अस्पताल की लंबी कतार से मरीजों को मिलेगी मुक्ति

Aurangabad News:आज से ही नये रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कटेगी पर्ची, पुराने जगह से हटेगा ओटी

औरंगाबाद ग्रामीण. मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक अहम कदम उठाया है. नये सिविल सर्जन डॉ कृष्णा प्रसाद के निर्देश पर सदर अस्पताल के नवनिर्मित भवन के भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर महिलाओं व वरीय नागरिकों के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जायेगी. इस निर्णय से खासकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. सिविल सर्जन डॉ कृष्णा प्रसाद ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अस्पताल आने वाले मरीजों को अनावश्यक रूप से लंबी कतारों में खड़े रहने की परेशानी न हो. इसी उद्देश्य से भूतल पर अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू किया जायेगा, जहां महिलाओं और वरीय नागरिकों का प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण होगा. उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा सर्वोपरि है और अस्पताल व्यवस्था को और बेहतर बनाया जायेगा. ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन के लिए लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. वैसे बुधवार से ही महिलाओं एवं वरीय नागरिकों के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर सदर अस्पताल के नवनिर्मित भवन में बनाया जायेगा. इसको लेकर मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह व स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने भवन का निरीक्षण भी किया. उपाधीक्षक ने बताया कि नये सिविल सर्जन के निर्देश पर महिलाओं व वरीय नागरिकों को सुविधा देते हुए यहां काउंटर का निर्माण किया जायेगा और वह बुधवार से चालू हो जायेगा. रजिस्ट्रेशन काउंटर नवनिर्मित भवन में शुरू होने से महिलाओं और वरीय नागरिकों को सुविधा प्रदान होगी. काउंटर के सामने बने कुर्सी पर भी वे लोग बैठकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए एक महिला गार्ड की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. धीरे-धीरे सदर अस्पताल मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए व्यवस्था में सुधार का उपाय कर रहा है, जो बुधवार से देखने को मिलेगा. उपाधीक्षक ने बताया कि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तैनात कर्मियों को भी विशेष निर्देश दिये जायेंगे कि वे महिलाओं और बुजुर्ग मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार करें और उन्हें जल्द सेवा उपलब्ध कराएं. वहीं अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने कहा कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद मरीजों की भीड़ का दबाव पहले वाले काउंटरों पर कम होगा और कार्यप्रणाली अधिक सुचारू होगी. अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों ने इस निर्णय की सराहना भी की है. उनका कहना है कि अब तक बुजुर्गों और महिलाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. नई व्यवस्था से समय की बचत होगी और इलाज की प्रक्रिया भी आसान होगी.

जल्द ही दूसरे जगह शिफ्ट होगा माइनर ओटी

इधर, जानकारी मिली कि इमरजेंसी वार्ड में चल रहे माइनर ओटी को वार्ड नंबर 29 में शिफ्ट कराया जायेगा, जिससे मरीजों को सुविधा मिलेगी. जरूरत पड़ी तो चिकित्सकों का भी कक्ष वार्ड नंबर 29 के आसपास शिफ्ट किया जायेगा. ज्ञात हो कि छह माह पहले भी माइनर ओटी को वार्ड 29 में शिफ्ट किया गया था, लेकिन पहले दिन ही जमकर विवाद हुआ था. इसका मुख्य कारण यह था ओटी से डॉक्टर कक्ष को दूर होना. जब विवाद हुआ पुनः उसी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया था. हालांकि, अब माइनर ओटी और डॉक्टर कक्ष दोनों को आसपास ही शिफ्ट करने का प्रयास हो रहा है.

मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर : प्रफुल्ल

सदर अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने बताया कि सदर अस्पताल की व्यवस्था धीरे-धीरे सुदृढ़ हो रही है. मरीजों को किसी तरह की समस्या न हो इसका खासा ध्यान भी रखा जा रहा है. दो रजिस्ट्रेशन काउंटर होने से अब सहूलियत होगी. पहले वाले रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सामान्य मरीजों का पर्ची कटेगा और नये वाले पर सिर्फ महिलाओं व वरीय नागरिकों को सुविधा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel