दाउदनगर. प्रखंड कार्यालय मैदान पर आयोजित दो दिवसीय दाउदनगर महोत्सव का समापन सोमवार की रात हो गया. दूसरे दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दाउदनगर महोत्सव मनाया गया. दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षाविद नंदकिशोर यादव, पूर्व जिला पार्षद राजीव कुमार उर्फ बबलू, युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यतींद्र प्रसाद, अवकाश प्राप्त अनुमंडल कृषि पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद उर्फ गुरुजी, महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिन्हा, संदीप कुमार तांती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. संचालन सचिव प्रहलाद प्रसाद गुप्ता ने किया. कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रमुख समाजसेवी सिद्धेश्वर विद्यार्थी, राजद झुग्गी-झोंपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार यादव, विकास कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू नेता विजय पासवान सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अन्य मौजूद रहे. अतिथियों का स्वागत आयोजन कमेटी से जुड़े वार्ड पार्षद बसंत कुमार,दिनेश प्रसाद,राधारमण पुरी के अलावे प्रशांत कुमार तांती, युवराज पांडेय, ओम प्रकाश, अरुण श्रीवास्तव, कमाल खान,मृत्युंजय सिंह,राजेश गुप्ता सहित अन्य ने किया. सभी अतिथियों एवं प्रतिभागी कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
महोत्सव के माध्यम से गौरवशाली इतिहास को किया याद
वक्ताओं ने दाउदनगर महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से अपने गौरवशाली इतिहास और वर्तमान को याद किया जा रहा है. ऐसे आयोजन सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करते हैं. दाउदनगर के गौरवशाली और इतिहास पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया. मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक मेहंदी कला प्रदर्शित की गई, जिसकी जमकर प्रशंसा की गई. मौसम में पहुंचे लोगों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया.
महोत्सव कमेटी के प्रतिनिधि किये गये सम्मानित
जिले के विभिन्न प्रखंडों में महोत्सव का आयोजन करने वाले संबंधित 20 महोत्सव कमेटी के प्रतिनिधियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में विष्णु धाम महोत्सव जम्होर के अजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह,पितृ पक्ष महोत्सव जम्होर के सुरेंद्र गुप्ता, नवनीत गुप्ता, शंकर दयाल यादव, खेल महोत्सव औरंगाबाद के वीरेंद्र कुमार सिंह, ओबरा महोत्सव के अतुल आनंद, संजय कुमार मालाकार, देवकुंड महोत्सव के लालदेव प्रसाद, सुमन अग्रवाल, बाणभट्ट महोत्सव हसपुरा के सुरेंद्र कुमार सिंह, जानकी वल्लभ शास्त्री महोत्सव के जितेंद्र कुमार सिंह, भृगु महोत्सव औरंगाबाद के इं धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, श्री कृष्ण महोत्सव जम्होर के पप्पू गुप्ता, सागर विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, गजन महोत्सव के भृगुनाथ सिंह, अरविंद सिंह, अरुण मेहता, मिथिलेश सिंह, पुनपुन महोत्सव टंडवा के श्रीकांत अग्रवाल, पंचदेव महोत्सव चपरा के संजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अंबे महोत्सव अंबा के संजय कुमार सिंह, अजय पांडेय, देव महोत्सव देव के धनंजय कुमार सिंह, महेंद्र कुमार, जनेश्वर यादव, पातालगंगा महोत्सव के दीपक गुप्ता, बलराम सिंह, मातृ पितृ बंदन महोत्सव चैनपुर के अशोक कुमार सिंह, उमगा महोत्सव मदनपुर के संजय सिंह, ललन सिंह, सीता थापा महोत्सव शिवगंज मदनपुर के विनय कुमार सिंह, देवलाल प्रसाद, जिला महोत्सव औरंगाबाद से के रंजीत सिंह, रामचंद्र सिंह, कला महोत्सव औरंगाबाद के मुकेश चौबे, धर्मेंद्र कुमार, फिरोज अहमद शामिल हैं.सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम
महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही. छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. गीत, नृत्य, सामूहिक गीत,झिंझिया गीत, ग्रुप डांस आदि की प्रस्तुति की गई उपस्थित लोगों द्वारा प्रतिभागियों की प्रस्तुति की जमकर से सराहना की गयी. सोमवार की रात तक कार्यक्रम आयोजित होता रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

