औरंगाबाद शहर. बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा बुधवार को उत्तर कोयल जलाशय परियोजना के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं हवाई सर्वेक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में मुख्य सचिव द्वारा गया जी एवं औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित आमस क्षेत्र में परियोजना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य में अपेक्षित तेजी लाने तथा परियोजना को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा परियोजना की अद्यतन स्थिति, भौतिक प्रगति एवं शेष कार्यों के संबंध में मुख्य सचिव को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. इसके बाद मुख्य सचिव द्वारा देव एवं मदनपुर क्षेत्र में उत्तर कोयल जलाशय परियोजना का हवाई निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान नहरों में जल जमाव की स्थिति पर संज्ञान लेते हुए जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को रिवाटरिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही रफीगंज प्रखंड अंतर्गत कर्मा मसूद व अहमदनगर में भूमि अधिग्रहण से संबंधित लंबित कार्यों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया. मुख्य सचिव ने उत्तर कोयल जलाशय परियोजना के कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अनुरूप पूर्ण करने के लिए सभी संबंधित विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित गति से कार्य निष्पादन पर विशेष बल दिया. इस दौरान औरंगाबाद जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा सहित गयाजी व औरंगाबाद के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

