दाउदनगर.
पुराना शहर वार्ड नंबर दो कुशवाहा टोली स्थित गौतम बुद्ध भवन सम्राट अशोक जयंती समारोह का आयोजन किया गया.उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. वक्ताओं ने कहा कि सम्राट अशोक ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोकर एक सम्राज्य स्थापित किया, जो अफगानिस्तान तक फैला था. कलिंग युद्ध के बाद शस्त्र त्याग कर उन्होंने अहिंसा का मार्ग अपनाया. विश्व को प्रेम भाईचारा का संदेश दिया. जीवन पर्यन्त वे बौद्ध धर्म और दर्शन का प्रचार किया. उनके पुत्र भी बौद्ध धर्म के प्रचार में लगे रहे. मौके पर वार्ड पार्षद सीमन कुमारी, बुद्ध देव महतो, गुडु कुमार,चंदन वर्मा, राहुल कुशवाहा, मिठु मेहता, मिथुन मेहता, बिजेंद्र मेहता, कमाल खान, युवराज पांडेय आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

