दाउदनगर. राष्ट्रीय युवा कसौंधन वैश्य महासभा व राष्ट्रीय कसौंधन महिला महासभा के 10वें स्थापना दिवस समारोह पर संस्कार विद्या नॉलेज सिटी परिसर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन हो गया. राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन कार्य समिति की बैठक आयोजित की गयी. कार्य समिति की बैठक में समाज हित में कई निर्णय लिए गये. बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर एवं कश्यप ऋषि की आरती कर की गयी. इसके बाद कार्य समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता लखन प्रसाद गुप्ता ने की व संचालन राष्ट्रीय महामंत्री आनंद प्रकाश ने किया. पूरे देश भर में महासभा का एक लाख सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया है. महिला महासभा को प्रत्येक राज्य में मजबूत करने एवं सांगठनिक पदाधिकारियों का चयन करने का निर्णय लिया गया. संगठन में वरिष्ठ पदाधिकारियों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. राष्ट्रीय महामंत्री आनंद प्रकाश ने बताया कि देश के सभी जिलों में कसौंधन समाज के गरीब वर्ग के बेटियों की शादी के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन करने, गरीब बच्चों को गोद लेकर उन्हें उच्च शिक्षा प्रदान कराने, सभी राज्यों में राज्य स्तरीय मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने, रक्तदान करने वाले समाज के लोगों को महासभा की ओर से प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि रक्तदान करने का जो संकल्प महासभा ने लिया है,वह लगातार जारी रहेगा.देश के सभी राज्यों की राजधानी में वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया जायेगा. विवाह के लिए युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित होने वाले सभी प्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि इस दो दिवसीय अधिवेशन में शामिल हुए हैं. बिहार में महासभा का यह पहला अधिवेशन था. पहले दिन आम बैठक आयोजित की गयी थी और दूसरे दिन राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के साथ अधिवेशन की समाप्ति की गयी. मौके पर महासभा के संस्थापक अध्यक्ष संतोष कसौंधन, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश कसौंधन, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र गुप्ता (लोजपा आर जिलाध्यक्ष, कैमूर), श्रवण कसौंधन, शिव कुमार कसौंधन, अमित कसौंधन राष्ट्रीय संगठन मंत्री, मिथिलेश कसौंधन राष्ट्रीय विवाह सलाहकार, प्रमोद कसौंधन, रामेश्वर कसौंधन, महेश कसौंधन, प्रेमचंद कसौंधन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

