30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के औरंगाबाद में पूर्व मुखिया की पीट-पीटकर हत्या, सुबह-सुबह दूसरे के घर में मिली लाश

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में पूर्व मुखिया की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मौत रहस्य बनी हुई है. दरअसल पूर्व मुखिया अपने घर में ही रात में सोए थे. सुबह दूसरे के घर में उनकी लाश मिली तो सभी हैरान हैं.

बिहार के औरंगाबाद में पूर्व मुखिया को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. ओबरा थाना क्षेत्र के खराटी गांव स्थित एक घर से बभनडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिंह का शव पुलिस ने बरामद किया है . शव को देखने से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बेहद बेरहमी से पीटकर पूर्व मुखिया की हत्या की गयी है. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.

बेरहमी से पीटकर हत्या

जानकारी मिली कि पूर्व मुखिया को बंधक बनाकर और हाथ – पांव बांधकर उन पर हमला किया गया. पुलिस ने इस मामले में मदन शर्मा सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के पीछे की वजह बताने से पुलिस परहेज कर रही है. जल्द ही पूरी घटना के ऊपर ढका पर्दा हट जाएगा. जिस घर से पुलिस ने शव बरामद किया है वह घर मदन सिंह नामक व्यक्ति की है. बता दें कि मृतक अजीत कुमार सिंह 2016 में चुनाव जीतकर मुखिया बने थे.

ALSO READ: पटना में डबल डेकर फ्लाइओवर का उद्घाटन आज, अशोक राजपथ समेत इन रूटों पर जाम से मिलेगी मुक्ति…

दूसरे के घर कैसे पहुंचे? बना हुआ है रहस्य

पूर्व मुखिया के परिजनों का कहना है कि वह अपने बेटे के साथ घर में सोए हुए थे.लेकिन अचानक मदन शर्मा के घर में कैसे चले गए, यह उन्हें पता नहीं है. वहीं मृतक की पत्नी सुनीता देवी का कहना है कि वह अपने घर दवा लेने आ रहे थे बीच रास्ते से मदन शर्मा सहित अन्य लोगों ने अगवा कर लिया और पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी.इधर घटना के बाद खरती गांव में मातम के साथ-साथ तनाव का माहौल कायम हो गया.

कैंप कर रही पुलिस

पूर्व मुखिया की हत्या की खबर सुनते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की वहां भीड़ लग गई. कुछ लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

(औरंगाबाद से सुजीत सिंह की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel