9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के औरंगाबाद में दसवीं के छात्र को पीट-पीटकर मार डाला, लड़की के बर्थडे पर प्रेम-प्रसंग में मर्डर की है चर्चा

Bihar News: औरंगाबाद में दसवीं के छात्र को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. लड़की ने ही आकर ये सूचना छात्र के परिजन को दी कि उसके परिजन बुरी तरह पीट रहे हैं. पुलिस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

औरंगाबाद में एक किशोर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. प्रेम-प्रसंग में हत्या किए जाने की चर्चा हो रही है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. बारुण थाना व एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची और साक्ष्य जमा किए हैं. घटना बारुण थाना क्षेत्र के जानपुर गांव की है.मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी मनोज पासवान के पुत्र हिमांशु कुमार (16 वर्ष) के रूप में हुई है.

लड़की रोते हुए पहुंची छात्र के घर

गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि हिमांशु दसवीं कक्षा का छात्र है. बुधवार की रात गांव का ही एक युवक उसे बुलाकर अपने घर ले गया. घर ले जाने के बाद उसने हिमांशु के साथ क्या किया, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. कुछ देर बाद जिस युवक ने हिमांशु को बुलाकर अपने घर ले गया था, उसकी बहन रोती-बिलखती हिमांशु के घर पहुंची और बताया कि उसके परिजन हिमांशु को बेरहमी से पीट रहे हैं. यह सुनते ही हिमांशु के परिजन वहां पहुंचे तो वहां हिमांशु को मृत पड़ा देखा. हिमांशु को मृत पड़ा देख परिजन रोने-बिलखने लगे. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

ALSO READ: पटना में इंस्टाग्राम पर बने ब्वॉयफ्रेंड ने किशोरी की लूटी इज्जत, तीन दोस्त भी कई महीनों तक करते रहे सामूहिक दुष्कर्म

क्या है प्रेम-प्रसंग में मर्डर की चर्चा

वैसे चर्चा यह भी है कि गांव की ही जिस लड़की से हिमांशु का प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार को उस लड़की का जन्मदिन था. बुधवार की रात लड़की ने हिमांशु को फोन करके जन्मदिन मनाने के लिए अपने घर बुलाया. हालांकि इस दौरान लड़की के घर में कोई नहीं था. लड़की का भाई भी घर में मौजूद नहीं था और उसके पिता कहीं बाहर चले गए थे. जैसे ही हिमांशु लड़की के घर पहुंचा, तभी छत से उसके चचेरे भाइयों ने देख लिया. इसके बाद उसके चचेरे भाइयों ने उसके पिता को फोन करके घर बुलाया और घर में बंद करके बेरहमी से पीट-पीटकर हिमांशु की हत्या कर दी.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, शुरू हुई जांच

ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना बारुण थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर बारुण थाना की पुलिस जानपुर गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. हालांकि अभी तक मामले का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. बारुण थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

प्रेम-प्रसंग में मर्डर की चर्चा

इधर सूत्रों से पता चला कि जो युवक हिमांशु को बुधवार की रात बुलाकर अपने घर ले गया था, उसकी बहन से हिमांशु का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग का लड़की का भाई विरोध किया जाता था. प्रेम-प्रसंग से नाराज लड़की के भाई ने बुधवार की रात हिमांशु को अपने घर बुलाया और बेरहमी से मारपीट की. बंद कमरे में हिमांशु चीखता-चिल्लाता रहा लेकिन सभी लोग मारपीट करते रहे. जब लड़की ने हिमांशु को पिटते देखा तो चीखते-चिल्लाते उसके घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. हालांकि प्रेम प्रसंग की बात को बताने से मृतक हिमांशु के परिजन भी इंकार कर रहे हैं. घटना के पीछे का कारण क्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

बोले थानाध्यक्ष…

बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जानपुर गांव में एक 16 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या की गई है. फिलहाल किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. हालांकि किशोर की हत्या कैसे हुई, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. संदिग्ध आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन भी प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना का साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel