रफीगंज के ढोल गांव की घटना, पांच गिरफ्तारएएसआइ के बयान पर नौ नामजद समेत कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, रफीगंज .कासमा थाना क्षेत्र के ढोल गांव में नाली-गली विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला सामने आया है. शनिवार को घटी इस घटना में एक एएसआइ सहित दो पुलिस कर्मी घायल हुए है. कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है. घटना के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा. यही नहीं पुलिस कर्मियों पर उपद्रवियों ने पथराव भी किया. इस मामले में पुलिस सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के बयान पर कासमा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में एएसआइ ने कहा है कि 27 दिसंबर को ढोल गांव में मुखिया फंड से सरकारी नली-गली निर्माण को लेकर विवाद होने से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ था. उक्त आवेदन की जांच के लिए दिवा गश्ती के पदाधिकारी के साथ होमगार्ड के जवान सुदर्शन पासवान, प्रमीला देवी, सिपाही नीतीश कुमार, प्रियंका कुमारी के साथ वे थाना से उक्त गांव के लिए निकले. दोपहर एक बजे के करीब ढोल गांव स्थित विवादित स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया -बुझाया जा रहा था. तब तक कुछ महिला व पुरुष अपने-अपने छत से ही गाली-गलौज करने लगे. उन महिलाओं को समझाया जा रहा था. उसी क्रम में छत पर बृजकिशोर कुमार ने महिलाओं को उकसाकर उग्र कर दिया, जिसके बाद महिलाओं के साथ मिलकर बृजकिशोर कुमार ने पुलिस पर छत से ही ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. इस घटना में उनका सिर फट गया. वहीं साथ रहे पदाधिकारी को भी चोट आयी है. सरकारी वाहन से इलाज के लिए जख्मियों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रफीगंज पहुंचाया गया.
चौकीदार ने पथराव करने वालों के बताये नाम
स्थानीय चौकीदार बनवारी पासवान से पूछताछ की गयी तो पता चला कि ईंट-पत्थर चलाने में विजय दास भारती के पुत्र बृजकिशोर कुमार, स्व देवशरण दास के पुत्र नंदलाल दास, नंदलाल की पत्नी ललिता देवी, जुगेंद्र दास की पत्नी रिंकी देवी, नंदलाल दास की पुत्री गुड़िया कुमारी, पूजा कुमारी, शिवकुमार दास की पत्नी सुनीता देवी, शामदेव दास की पत्नी फुलमति देवी, अनिल कुमार की पुत्री कविता कुमारी सहित अन्य अज्ञात पथराव में शामिल थे.
प्राथमिकी में नौ लोग नामजद अभियुक्त बनाया गया
जानकारी मिली की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की अतिरिक्त टीम वहां पहुंची और पुलिस पर हमला करने में शामिल बृजकिशोर कुमार, ललिता देवी, रिंकी देवी, गुड़िया कुमारी और पूजा कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिकी में नौ लोग नामजद अभियुक्त बनाया गया है. अन्य अज्ञात भी आरोपों के घेरे में है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इधर, थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि इस संबंध में कासमा थाना कांड संख्या 148/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

