13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर कोयल मुख्य नहर में जल प्रवाह तेज होते के साथ हीं तटबंध टूटने की बढ़ी आशंका

झारखंड पोरसन का सीआर गेट डाउन कर मरम्मत शुरू

झारखंड पोरसन का सीआर गेट डाउन कर मरम्मत शुरू औरंगाबाद/अंबा़ उत्तर कोयल मुख्य नहर को निर्बाध संचालन करने में जल संसाधन विभाग को काफी दिक्कत आ रही है. मेन कैनाल में थोड़ा सा जल प्रवाह तेज होने पर नहर का तटबंध डैमेज करने लग रहा है. बिहार पोरसन के नहर से अभी मात्र दो दिन पानी गुजरा है. इतने में नवीनगर डिवीजन क्षेत्र में 141.4 आरडी के समीप पानी लीकेज होने से तटबंध क्षतिग्रस्त होने लगा है. ऐसे में भीम बराज का गेट डाउन कर तत्काल प्रभाव से कोयल नहर का ड्राइंग डिस्चार्ज कम कर दिया गया है. इधर, जानकारी के अनुसार, तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए अंबा डिवीजन क्षेत्र के 168 और 186 आरडी का सीआर गेट ऑन कर नहर का पानी सदर डिवीजन क्षेत्र के नहरों में जाने के लिए छोड़ दिया गया है. ऐसे में फिलहाल कुटुंबा प्रखंड के महुअरी व बसडीहा वितरणी का संचालन प्रभावित हुई है. विदित हो कि मुख्य नहर के बेड व तटबंधों की लाईनिंग करायी गयी, सभी संरचनाओं को भी रिमॉडलिंग कराया गया. वहीं, कमजोर प्वाइंट को यथावत छोड़ दिया गया है. जहां पर नहर में पुल-पुलिया बनाये गये है. वहां पर दोनों किनारे मिट्टी फिलिंग कर छोड़ दिया गया है. नहर के संचालन के दौरान पानी के तेज धार के प्रेशर से तटबंध धंस रहा है. संयोग सही है जल संसाधन विभाग के अधिकारी व मौसम मजदूर लगातार नहर के तटबंधो की मॉनीटरिंग कर रहे है. इस संबंध में नवीनगर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार ने बताया कि उक्त जगह पर नहर का तटबंध अब तक बिल्कुल सुरक्षित है. नयी मिट्टी के भरावट खेत चलते किनारे से तटबंध थोड़ा सा नीचे की ओर दब गया है. उन्होंने बताया कि उक्त जगह पर तटबंध में मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. शीघ्र ही उसे दुरूस्त कराकर सुचारू रूप से नहर का संचालन कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel