दाउदनगर. शहर के गोला रोड वार्ड 16 में सुमन कुमारी नामक विवाहिता की मौत मामले में मृतका के भाई ने थाने में ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में हत्या का कारण बेटी को जन्म देना और दहेज के रूप में पांच लाख रुपये नहीं देना बताया है. मृतका के भाई शहर के वार्ड 21 पर पचकठवा निवासी सोनू कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में वार्ड 16 निवासी मृतका के पति गुड्डू कुमार, ससुर वीरेंद्र प्रसाद सहित छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उसकी छोटी बहन सुमन का विवाह एक वर्ष नहजे गुड्डू कुमार के साथ हुआ था. ससुराल वालों ने साजिश कर सोमवार को उसकी हत्या कर दी. इसका कारण यह है कि उसकी बहन ने चार माह पहले एक लड़की को जन्म दी. ससुराल वाले हमेशा दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और यह कहते थे कि दहेज मांग कर नहीं लाने और लड़की जन्म देने पर जान से मार देंगे व दूसरा विवाह कर लेंगे. दहेज के रूप में पांच लाख की मांग कर रहे थे. प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि लड़की जन्म देने और रुपये नहीं देने के कारण आरोपितों ने उसकी बहन की हत्या कर दी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है