हसपुरा.
हसपुरा ब्लॉक परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आठवीं पास छात्राओं के लिए शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के संचालक राजेश कुमार व संचालन प्रभारी वार्डन रंभा कुमारी ने किया. विदाई समारोह में हसपुरा बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, सीओ कौशल्या कुमारी व प्रभारी बीइओ अशोक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ अभिनंदन किया. इसके बाद केक काटकर सभी छात्राओं व अतिथियों के बीच वितरण किया गया. समारोह का शुभारंभ कस्तूरबा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया. अतिथियों ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं समाज में मिशाल कायम कर रही है. हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का झंडा लहरा रही रही हैं. उससे यह साबित होता है कि लड़कियों को अगर उचित माहौल और सुविधा दी जाय, तो बहुत आगे बढ़ सकती है. अतिथियों ने सभी सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी. वार्डेन रंभा ने बताया कि हसपुरा केजीएवी विद्यालय से 35 छात्राओं ने आठवीं की परीक्षा पास की है. सभी को प्रमाण पत्र के साथ स्कूल बैग, छाता, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, वाटर बॉटल और पाठ्य सामाग्री देकर विदाई दी गयी. उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए जिले के रफीगंज, ओबरा और जम्होर प्लस टू केजीकेबी विद्यालय में नामांकन कराने की सलाह दी गयी समारोह में विद्यालय की अंशकालिक शिक्षिका अर्चना कुमारी, मुख्य रसोईया पिंकी कुमारी, सहायक पूनम, एकाउंटेंट शैलेंद्र कुमार उपस्थित थे. छात्रा सपना, ब्यूटी, प्रीति, सोनी, गुड़िया व सलोनी ने बताया कि हमलोगों को विद्यालय में घर से ज्यादा प्यार मिला. कस्तूरबा गांधी विद्यालय गरीब छात्राओं के लिए वरदान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

