औरंगाबाद शहर. मादक पदार्थो का सेवन, नशीली दवाओं का दुरुपयोग तथा अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अंतर्गत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजकुमार प्रथम की अध्यक्षता में जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं व न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संबंधित पैनल अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की लत का खतरा विश्व के साथ-साथ भारत के युवाओं में तेजी से फैल रहा है. इस दिवस का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीली दवाओं से मुक्ति पाना है तथा समाज में सशक्तीकरण लाना है. इस दिन विभिन्न संगठन इस खतरे को खत्म करने के लिए शपथ लेते हैं और अवैध ड्रग्स की चुनौतियों को शांतिपूर्वक समाधान करने पर जोर देते हैं. उनका मूल सिद्धांत युवाओं की रक्षा करना और मानव जाति के कल्याण को बढ़ावा देना है. मादक पदार्थो व नशीली दवाओं के दुरुपयोग तथा इनकी अवैध तस्कारी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस होने के कारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इसका संदेश पूरे देश में जाये इसका प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सत्य भूषण आर्या, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम इसरार अहमद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विश्वविभूति गुप्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार गुप्ता, लक्ष्मीकांत मिश्रा, निशीत दयाल, आनंद भूषण, कन्हैयालाल यादव, विवेक कुमार सिंह, उमेश प्रसाद, मनीष कुमार जायसवाल, पंकज पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लालबिहारी पासवान, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तान्या पटेल सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद थे. तमाम लोगों ने शपथ ली. जिला जज की अध्यक्षता में आयोजित जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से मादक पदार्थो एवं नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले लोगों तथा उनके परिवारों पर घृणा और भेदभाव के नकारात्मक प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने, उन लोगो के बीच एड्स और हेपेटाईटिस महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया. स्पष्ट रूप से कहा गया कि हमें नशा को ना कहने की जरूरत है. इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति को बढ़ाने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

