इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा
प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण़
देव थाना क्षेत्र के नथुनिया मोड़ के समीप अनियंत्रित बाइक की चपेट में आकर घायल हुए एक युवक की रविवार की दोपहर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. युवक की पहचान देव थाना क्षेत्र के तकेया करमडीह निवासी मो जफर शाह के रूप में की गयी है. सदर अस्पताल में जफर की मौत के बाद फुफेरे भाई मो सनानुल्लाह ने बताया कि जफर किसी काम से पचोखर जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार ने इन्हें टक्कर मार दी. आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि जफर अपने पीछे तीन बेटियां एवं एक बेटा छोड़ गया है. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है