मदनपुर.
मदनपुर थाने की पुलिस द्वारा नक्सली कांड में वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया. कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को लंगूराही गांव निवासी मनोज सिंह भोक्ता के घर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गयी. पुलिस का कहना है कि इसके बाद भी आरोपित द्वारा सरेंडर नहीं किया गया तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मदनपुर थाना कांड संख्या- 294/17 के तहत नक्सली कांड का अभियुक्त बनाया गया था. तब से वह फरार चल रहा था. इसे लेकर पुलिस की ओर से इश्तेहार के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया था. मंगलवार को उसके घर जाकर इश्तेहार चिपकाया गया है. इसमे थाना के एएसआइ श्रीकांत पांडेय शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

