19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत : प्रमोद

रामनवमी पर निकाली गयी झांकी, भंडारा का हुआ आयोजन

रफीगंज.

रफीगंज शहर के चरकावा नोनिया टिलहा में नवयुवक संघ ठाकुरबारी द्वारा रामनवमी पर्व पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी व भंडारा का आयोजन किया गया. यह शोभा यात्रा नोनिया टिहला से होते हुए ठाकुरबारी देवी मंदिर होते नोनिया टिहला पहुंची. यहां भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा के प्रदेश महासचिव सह रफीगंज विधानसभा प्रत्याशी रहे प्रमोद कुमार सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साहू, भाजपा नगर महामंत्री बालगोविंद साहू, पूर्व मुखिया भोला चौधरी ने फीता काट कर उद्घाटन किया. प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि यह पर्व सनातन धर्म का महान पर्व है. भव्य शोभायात्रा सह भंडारे के आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस शोभा यात्रा में क्षेत्रवासियों की भारी उमड़ती भीड़ ने श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अद्भुत वातावरण निर्मित कर दिया. चारों ओर गूंजते “जय श्रीराम ” के जयकारों ने माहौल को भक्तिमय और आनंदमय बना दिया. श्रीराम की दिव्य लीलाओं और मर्यादा पुरुषोत्तम के आदर्शों को स्मरण करते हुए श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से यात्रा में सहभागी बने. उन्होंने कहा कि श्रीराम का दिव्य आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे. उनकी कृपा से हमारे जीवन में धर्म, सत्य, प्रेम और सेवा का प्रकाश निरंतर फैलता रहे और हम सभी सदैव उनके आदर्शों के मार्ग का अनुसरण करते रहें. सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. इस मौके पर डॉ योगेंद्र यादव, अशोक मेहता, विकास कुमार यादव, संजय योगी, आयोजक श्रवण कुमार, राजकुमार, जनार्दन यादव, कृष्ण गुप्ता, ब्रजेश यादव, धनंजन सिंह, संजय सिंह, विजय चौधरी सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel