औरंगाबाद ग्रामीण. बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया मोड़ के समीप दो होटल संचालकों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गये 36 वर्षीय मोटर पार्ट्स दुकानदार की पिटाई कर दी गयी, जिससे वह जख्मी हो गया. जख्मी दुकानदार की पहचान थाना क्षेत्र के ही रतनपुरा गांव निवासी मो निजामुद्दीन अंसारी के पुत्र मो अफरोज आलम के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी अफरोज आलम ने बताया कि वह जोगिया मोड़ के समीप मोटर पार्ट्स का दुकान खोल रखा है. किसी गाड़ी का काम करने के लिए वह ऑर्डर लिया था, जिसका सामान भी आ गया था. अपने दुकान से दक्षिण खड़ी गाड़ी के चालक को वह सूचना देकर अपने दुकान पर लौट रहा था. इसी दौरान दो होटल संचालक आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे. दोनों को झगड़ते देख मना किया तो एक होटल संचालक ने गाली गलौज कर दिया. इसी बात को लेकर बहसबाजी हुई और होटल संचालक ने आवेश में अफरोज के सिर पर रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसी रास्ते गुजर रहे एक बाइक सवार को रुकवाकर अफरोज अपना इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण गया और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और उसका हाल जाना. इसके बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल घटना की सूचना बारुण थाने की पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

