रफीगंज.
रफीगंज प्रखंड के औरवां टोला चकलदह पोखरा में एक 10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. बालक अपने नाना कृष्णा दास के घर रहकर पढ़ाई करता था. वैसे उसकी पहचान गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी लालदेव कुमार के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी है. सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. अंतत: शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, बालक की मौत के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सीओ भारतेंदु ने बताया कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने तथा कागजी कार्रवाई उपरांत सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता प्रदान की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

