डीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों को दिया टास्क
Advertisement
शत प्रतिशत बच्चों का बनाएं आधार कार्ड
डीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों को दिया टास्क शिक्षकों के समायोजन में गड़बड़ी दूर करने का दिया निर्देश औरंगाबाद नगर : बुधवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने समाहरणालय स्थित योजना भवन सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के तहत चल रहे सभी योजनाओं की […]
शिक्षकों के समायोजन में गड़बड़ी दूर करने का दिया निर्देश
औरंगाबाद नगर : बुधवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने समाहरणालय स्थित योजना भवन सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के तहत चल रहे सभी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई सही तरीके से हो, इस पर सभी पदाधिकारी ध्यान दें. विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करे, ताकि विद्यालय में पढ़ाई सही तरीके से हो सके. विद्यालय में जो शिक्षक नियमित नहीं पहुंचते है, उनके विरुद्ध कार्रवाई करे. डीएम ने यह भी कहा कि मध्याह्न भोजन सही तरीके से बच्चों को मीनू के अनुसार दे.
डीएम ने कहा कि शिक्षकों का जो समायोजन हुआ है और उसमें कोई गड़बड़ी है, तो उसे सुधार लें. इसके अलावे विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों, शिक्षकों व रसोइया का आधार कार्ड बनाने का निर्देश दिया और कहा कि हर हाल में यह कार्य निर्धारित समय तक हो जाना चाहिए. डीएम ने कहा कि विद्यालय में पढ़नेवाले शत प्रतिशत बच्चों का आधार कार्ड बनना चाहिए.
यदि समीक्षा के दौरान जिस विद्यालय में शत प्रतिशत आधार कार्ड नहीं पाया जायेगा, तो उस विद्यालय के प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने इसके अलावे लोक शिकायत से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गजेंद्र मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement