Advertisement
जीने की कला सिखाता है मानस
हनुमंत महायज्ञ में पहुंचे पूर्व मंत्री व विधायक मदनपुर : रामचरितमानस से मनुष्य को जीवन जीने की कला का ज्ञान मिलता है. राम कथा को लोग आत्मसात करें. इससे समाज में सिर्फ अच्छाई ही अच्छाई नजर आयेगी. ये बातें सलैया में हनुमान पंचमुखी प्राणप्रतिष्ठा सह हनुमंत महायज्ञ के प्रवचन कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अतिथियों […]
हनुमंत महायज्ञ में पहुंचे पूर्व मंत्री व विधायक
मदनपुर : रामचरितमानस से मनुष्य को जीवन जीने की कला का ज्ञान मिलता है. राम कथा को लोग आत्मसात करें. इससे समाज में सिर्फ अच्छाई ही अच्छाई नजर आयेगी. ये बातें सलैया में हनुमान पंचमुखी प्राणप्रतिष्ठा सह हनुमंत महायज्ञ के प्रवचन कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने कहीं. इससे पहले पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह, नवीनगर विधायक वीरेंद्र सिंह, औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह ने फीता काट कर रामकथा मंच का उद्घाटन किया. संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि हिंदुओं के लिए यज्ञ में बड़ा महत्व है.
वही, नवीनगर विधायक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि संस्कृति को बचाने के लिए बड़े-बड़े लोगों ने अपनी बलिदान दिया है. अपनी जिंदगी को कुरबान किया है. याद रखो यदि संस्कृति बचेगी, तो ही वजूद बचेगा. विधायक आनंद शंकर ने कहा कि जिंदगी में अभिमान आ जाये, तो शांति कभी नहीं मिल सकती. अभिमान दूर हो तो शांति और सुख दोनों प्राप्त होगा.
यह सीख हमें शंकर भगवान से लेनी चाहिए. फरीदाबाद उत्तरप्रदेश के मानस प्रवाचिका गुरु मां राज राजेश्वरी ने कहा कि जहां पति की पूछ नहीं हो, वहां पत्नी को नहीं जाना चाहिए. मौके पर महेंद्र सिंह, प्रभात रंजन उर्फ़ दीपक सिंह, समाजसेवी रजनी रंजन सिंह, भोला सिंह, पवन सिंह, द्वारिका सिंह, मुखिया अर्जुन बैठा, पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह, रिशु सिंह आिद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement