रफीगंज : रफीगंज शौंडिक धर्मशाला में सांसद सुशील कुमार सिंह ने आयोजित बैठक में कहा कि सनातन प्रक्रिया न्याय का पक्षधर है. रामनवमी जुलूस में उत्पन्न हंगामा तथा प्राथमिकी के बाद कि विधि व्यवस्था पर विचार-विमर्श हेतु विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित सांसद ने लोगों से घटनाक्रम तथा उसके बाद की स्थिति पर प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की.पूर्ण जानकारी लेने के बाद उन्होंने कहा कि हम गलत नहीं करेंगे तथा किसी की गलती को बर्दाश्त भी नहीं करेंगे.
बशर्ते हमलोगों में वैचारिक ईमानदारी होना आवश्यक है़ एकता अटूट होनी चाहिए .घायल बच्चे की पहचान कर सामने लाना होगा. हमारे धार्मिक नारों से किसी को तकलीफ है, तो हमें कोई परेशानी नहीं है. न्याय के पथ पर चल कर शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा. कहा कि राज्य सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. कानून में एक रूपता होनी चाहिए. जबरदस्ती दबाने से अशांति फैलती है. दीनानाथ विश्वकर्मा. विजय सिन्हा, विनय कुमार सिंह, रामबृक्ष प्रसाद, विनय शर्मा, प्रमोद सिंह,मंटू शर्मा, सन्नजय गुप्ता,पप्पू, गुड्डू ,राजू गुप्ता,हितेंद्र, शिवदयाल गुप्ता, दिलीप कुमार ,अशोक प्रसाद उपस्थित रहे.