Advertisement
प्रभात खबर के उपहार से बेटी की शादी में मिलेगी मदद
माॅनसून धमाका में पुरस्कार वितरण दाउदनगर : नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र स्थित रेगनिया मंझौली गांव के निवासी अनिरूद्ध प्रजापति ने जब लंबी दूरी तय कर प्रभात खबर मानसून धमाका 2016 स्क्रैच योजना का कूपन स्क्रैच किया तो फ्रीज पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. वे अपने गांव से करीब 80 किलोमीटर […]
माॅनसून धमाका में पुरस्कार वितरण
दाउदनगर : नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र स्थित रेगनिया मंझौली गांव के निवासी अनिरूद्ध प्रजापति ने जब लंबी दूरी तय कर प्रभात खबर मानसून धमाका 2016 स्क्रैच योजना का कूपन स्क्रैच किया तो फ्रीज पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. वे अपने गांव से करीब 80 किलोमीटर की दूरी तय कर दाउदनगर बाजार स्थित लक्ष्मी भवन में कूपन स्क्रैच सेंटर पर पहुंचे थे. वे औरंगाबाद में नहीं पहुंच पाये थे.
जब उन्हें पता चला कि दाउदनगर में सोमवार को पुरस्कार वितरण होना है तो अपने घर से अहले सुबह ही करीब पन्द्रह किलोमीटर की दूरी तय करके नवीनगर पहुंचे. वहां से करीब 32 किलोमीटर की दूरी औरंगाबाद तक और औरंगाबाद से करीब 32 किलोमीटर की दूरी बस द्वारा दाउदनगर तक तय की. पेशे से मजदूर अनिरूद्ध प्रजापति ने दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपना कूपन स्क्रैच किया और पुरस्कार के रूप में फ्रीज पाया. उनकी चार बच्चियां और दो बेटे हैं.
उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी की शादी करनी है. उसे उपहार देने में यह फ्रीज काम आएगा. उनके यहां कई वर्षों से प्रभात खबर लिया जाता है. अनिरूद्ध प्रजापति को प्रभात खबर के प्रसार प्रबंधक दीपनारायण ठाकुर, सीनीयर एक्सक्यूटिव संजय सिंह, एक्सक्यूटिव रोहित सिंह, दाउदनगर अनुमंडल प्रतिनिधि ओमप्रकाश, पेपर एजेंट सतरंजन कुमार सिंह ने फ्रीज प्रदान करते हुये उन्हें बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement