17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटल ने नहीं किया सिद्धांतों से समझौता

आयोजन. सुशासन दिवस के रूप में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन, सांसद ने कहा औरंगाबाद नगर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व भारतरत्न से सम्मानित पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज परिसर में एक समारोह का भी आयोजन किया गया, […]

आयोजन. सुशासन दिवस के रूप में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन, सांसद ने कहा

औरंगाबाद नगर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व भारतरत्न से सम्मानित पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय के अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज परिसर में एक समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन भाजपा के गिरिडीह सांसद रविंद्र पांडेय, रामानुज पांडेय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बल्लभ सिंह उर्फ बबुआ जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गिरिडीह सांसद रविंद्र पांडेय ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीयजी ने देश के लिए जो कार्य किया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.
उन्होंने वाराणसी में बीएचयू जैसे बड़े संस्थान की स्थापना की. इसके अलावे अन्य क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं. उनके बताये पदचिह्नों पर चलने की जरूरत है, तभी समाज व देश का कल्याण होगा. श्री पांडेय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटलजी भारतीय राजनीति के एक ऐसे नेता हैं,
जिन्होंने कभी भी सिद्धांत से समझौता नहीं किया और सम्मान बचाने में कामयाब हुए. यही कारण है कि आज भी लोग उनका नाम भारतीय राजनीति में एक सैद्धान्तिक नेता के रूप में लेते हैं, जिनका कोई शत्रु नहीं था कहने का मतलब कि भारतीय राजनीति का एक ऐसा शख्स जिसे अजातशत्रु के रूप में जाना जाता है. कोमल और कवि हृदयी अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी अपने सम्मान पर ठेस नहीं लगने दी. यही कारण है कि उन्हें तीन बार देश के प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी करीब 50 वर्षों तक भारतीय संसद के सदस्य के तौर पर अपनी सेवा दे चुके हैं. जवाहर लाल नेहरू के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद संभाला. मौके पर सुनील चौबे ,भैरोनाथ पाठक बृजेश कुमार द्विवेदी, प्रोफेसर शेखर पांडेय, महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिंह, अश्विनी तिवारी, अभय वैद्य, सतेंद्र पाठक, सुनील मिश्रा, सुरेश चंद्र पाठक, कपिल पांडेय, मनीष पाठक सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
ओबरा प्रतिनिधि के अनुसार ओबरा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का 92 वीं वर्षगांठ सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. लोगों को संबोधित करते हुए शर्मा ने वाजपेयीजी द्वारा किये गए भारत को समृद्ध, शक्तिशाली व संपन्न राष्ट्र बनाने की जो नींव रखी थी, उसके दूरगामी नतीजे आज हमें देखने को मिल रहे हैं. वाजपेयीजी की ही देन है की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव बारहमासी सड़क से जुड़े. कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, सर्वशिक्षा अभियान के तहत भवनविहीन विद्यालयों में भवन का निर्माण और परमाणु परीक्षण जैसे कार्य कर एक तरफ अपने देश को शक्ति संपन्न राष्ट्र के रूप में पहचान दिलायी, तो दूसरे तरफ लाहौर तक बस का परिचालन कर अपने पड़ोसी के साथ मधुर संबंध बना कर अपनी कूटनीति का परिचय दिया. इस अवसर पर महामंत्री विभूति नारायण सिंह,उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा,बिनोद नाग,विजय शर्मा,सहदेव मंडल,जुगल किशोर पांडेय,विजय कुमार अकेला,शिव नारायण सोनी, अजय नाग आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. इस कार्यक्रम के बाद अस्पताल में रोगियों के बिच प्रखंड कार्यकर्ताओ ने फल वितरण किया. इसके अलावा सभी पंचायतों में प्रभारियों की देखरेख में सुशासन दिवस को सफलता पूर्वक मनाया गया .
संबंधित खबरें पेज छह पर भी.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती भी मनी
कार्यक्रम का उद्घाटन करते गिरिडीह के सांसद रविंद्र पांडेय व अन्य.
औरंगाबाद में वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें