23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेक होगा रमेश चौक, खर्च होंगे एक करोड़

औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर का रमेश चौक शीघ्र ही देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक की तरह दिखेगा. इस चौक के सौंदर्यीकरण के लिये जो योजनाएं बनी हैं, उसे अगर सही रूप में धरातल पर उतरा जाये, तो इसकी चमक को देख कर चांदनी चौक भी शरमा जायेगा.चौक को सुंदर बनाने की योजना वैसे […]

औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर का रमेश चौक शीघ्र ही देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक की तरह दिखेगा. इस चौक के सौंदर्यीकरण के लिये जो योजनाएं बनी हैं, उसे अगर सही रूप में धरातल पर उतरा जाये, तो इसकी चमक को देख कर चांदनी चौक भी शरमा जायेगा.चौक को सुंदर बनाने की योजना वैसे तो जिला प्रशासन ने बनायी है,लेकिन सच्चाई यह भी है कि यह सपना जिला पदाधिकारी कंवल तनुज का है. इन्ही के प्रयास से नगर पर्षद व एनपीजीसी ने रमेश चौक के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया है.

इस चौक के सबसे खासियत यह है कि यह इस प्रदेश का सबसे सुंदर व आकर्षक चौक के रूप में तो दिखेगा ही यह आधुनिकतम यंत्रों से भी लैस होगा. इसको लेकर जिला पदाधिकारी कंवल तनुज और नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने बताया कि रमेश चौक के सौंदर्यीकरण का मुख्य उद्देश्य है इस शहर को मॉडल शहर का स्वरूप प्रदान करना व यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करना.उन्होंने होनेवाले खर्च की जानकारी देते हुए बताया कि इस पर लगभग एक करोड़ रूपये खर्च करने की योजना है.

सौंदर्यीकरण का काम दो चरणों में किया जा रहा है. पहले चरण के कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है.जनवरी तक टेंडर पूरा कर लिया जायेगा. फरवरी के पहले सप्ताह में सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. रमेश चौक के आसपास के पूरे भाग को सुंदर बनाना है. इसके लिए चौड़ीकरण का कार्य भी किया जायेगा. रमेश चौक के पूरे इलाके का स्वरूप संवारने की पूरी योजना है.

बनाये जायेंगे लैंप पोस्ट
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि रमेश चौक के किनारे लैंप पोस्ट बनाये जायेंगे. एक ट्रैफिक पुलिस प्लेटफाॅर्म भी होगा. इससे हर तरफ का भाग सुंदर,आकर्षक व दिखेगा.
चौक की दोनों तरफ बनाये जायेंगे पार्क
रमेश चौक के सौंदर्यीकरण के लिए जो योजना बनी है उसमें चौक के बायें व दायें तरफ पार्क बनाये जायेंगे. बायें तरफ में एसबीआइ बैंक परिसर में और दायें तरफ पेट्रोल पंप के समीप के भाग को पार्क का स्वरूप प्रदान किया जायेगा. दोनों में रंग-बिरंगे फूल होंगे, फव्वारे भी लगाये जायेंगे. पार्क दुधिया रोशनी में जगमगायेगा. पार्क से निकलनेवाली फूलों की खुशबू से पूरा चौक सुगंधित हो जायेगा. पार्क को खूबसूरत बनाने के िलए कई तरह के पौधे लगाये जायेंगे.
एलइडी डायरेक्शन बोर्ड से मिलेगी जानकारी
रमेश चौक पर एलइडी लैस डायरेक्शन बोर्ड लगा रहेगा. इस बोर्ड से शहर के सभी प्रमुख स्थलों की जानकारी मिलती रहेगी. एरो चिन्ह के माध्यम से यह मालूम होगा कि गांधी मैदान का रास्ता किधर है,उसकी दूरी कितनी है.बाइपास ओवरब्रिज,फार्म एरिया,समाहरणालय, न्यायालय,अतिथि गृह के साथ-साथ सभी प्रमुख शिक्षण संस्थान,अस्पतालों की दिशा व दूरी के बारे में पता चलेगा. इसमें जिले के प्रमुख फोन नंबर भी अंकित रहेंगे़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें