औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर का रमेश चौक शीघ्र ही देश की राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक की तरह दिखेगा. इस चौक के सौंदर्यीकरण के लिये जो योजनाएं बनी हैं, उसे अगर सही रूप में धरातल पर उतरा जाये, तो इसकी चमक को देख कर चांदनी चौक भी शरमा जायेगा.चौक को सुंदर बनाने की योजना वैसे तो जिला प्रशासन ने बनायी है,लेकिन सच्चाई यह भी है कि यह सपना जिला पदाधिकारी कंवल तनुज का है. इन्ही के प्रयास से नगर पर्षद व एनपीजीसी ने रमेश चौक के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया है.
इस चौक के सबसे खासियत यह है कि यह इस प्रदेश का सबसे सुंदर व आकर्षक चौक के रूप में तो दिखेगा ही यह आधुनिकतम यंत्रों से भी लैस होगा. इसको लेकर जिला पदाधिकारी कंवल तनुज और नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने बताया कि रमेश चौक के सौंदर्यीकरण का मुख्य उद्देश्य है इस शहर को मॉडल शहर का स्वरूप प्रदान करना व यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करना.उन्होंने होनेवाले खर्च की जानकारी देते हुए बताया कि इस पर लगभग एक करोड़ रूपये खर्च करने की योजना है.
सौंदर्यीकरण का काम दो चरणों में किया जा रहा है. पहले चरण के कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है.जनवरी तक टेंडर पूरा कर लिया जायेगा. फरवरी के पहले सप्ताह में सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. रमेश चौक के आसपास के पूरे भाग को सुंदर बनाना है. इसके लिए चौड़ीकरण का कार्य भी किया जायेगा. रमेश चौक के पूरे इलाके का स्वरूप संवारने की पूरी योजना है.