18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से आभूषण समेत सात लाख का माल ले गये चोर

पुलिस कर रही मामले की जांच औरंगाबाद शहर : मकान मालिक और किरायेदार का संबंध तब बेहतर होता है, जब दोनों आपसी भाईचारे व सामाजिकता को प्रभावी बनाते हैं. लेकिन, जब सन्नाटे का फायदा उठा कर किसी मामले को तूल दे दिया जाये या किसी तरह की घटना का अंजाम दे दिया जाये, तो आपसी […]

पुलिस कर रही मामले की जांच

औरंगाबाद शहर : मकान मालिक और किरायेदार का संबंध तब बेहतर होता है, जब दोनों आपसी भाईचारे व सामाजिकता को प्रभावी बनाते हैं. लेकिन, जब सन्नाटे का फायदा उठा कर किसी मामले को तूल दे दिया जाये या किसी तरह की घटना का अंजाम दे दिया जाये, तो आपसी रिश्ते में कड़वाहट उजागर हो जाती है.

औरंगाबाद शहर के तेलिया पोखर मुहल्ले में चोरी के एक मामले को लेकर पूरे दिन हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

घर से लेकर थाने तक मामले को सुलझाने की कोशिश की गयी, लेकिन एक पक्ष के अड़ियल रवैये ने सामाजिकता के सारे प्रयास विफल कर दिये. मामला यह है कि तेलिया पोखर मुहल्ले में स्वर्गीय शंकर कुमार सिंह की पत्नी सरिता सिंह ने अपने ही घर के किरायेदार व जयहिंद तेंदुआ विद्यालय के शिक्षक राजु कुमार राय, इनकी पत्नी लता देवी और इनके भतीजा लकी कुमार पर लगभग सात लाख रुपये की सामान की चोरी करने का आरोप लगाया. सरिता ने कहा कि वह 22 दिसंबर की सुबह अपने भतीजा व पत्रकार निखिल के दशकर्म में शामिल होने बलिया गांव गयी थीं. घर के दरवाजा में ताला बंद था. शाम को वापस आयीं, तो मेन दरवाजा खुला हुआ पाया. घर के किरायेदार राजू कुमार राय, लकी कुमार सीढ़ी से अपने कमरे की तरफ तेजी से जा रहे थे. कमरे के गोदरेज के पास राजू की पत्नी लता देवी खड़ी थी. गोदरेज का ताला भी खुला हुआ पाया.

उसमें से गहने गायब थे, जो बेटी की शादी के लिए रखे थे. इस मामले पर पंचायती हुई, तो आरोपितों ने चोरी गये समान को सुबह लौटाने की बात पंचायती में शामिल लोगों के समक्ष कही. सरिता ने पुलिस को बताया है कि लगभग सात लाख रुपये के समान चोरी किये गये. इधर, शिक्षक राजू कुमार राय ने स्पष्ट कहा कि उसने पंचायती में कुछ नहीं बोला और न ही कोई सामान की चोरी की है. बेवजह का आरोप हमलोगों पर लगाया जा रहा है. कुछ लोगों ने हमारे साथ मारपीट भी की है. इधर, नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनी गयी हैं. मामले की छानबीन की जा रही है.

आपसी पंचायत के बाद भी नहीं सुलझा मामला

मकान मालिक और किरायेदार के बीच चोरी को लेकर हुए कड़वाहट में पंचायती का दौर भी चला. पता चला कि जिस विद्यालय में राजू कुमार राय पढ़ाते हैं, उस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार सिंह, समाजसेवी रामप्रवेश सिंह, नवीन कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह पंचायत में शामिल थे. पंचायती में शामिल सभी लोगों को शुक्रवार की शाम नगर थाना बुलाया गया और सभी ने पंचायती में लिये गये निर्णय और हुई बात को पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखा. पंचायती में शामिल लोगों का कहना था कि चोरी के बाद शिक्षक ने सामान लौटाने की बात कही थी. हालांकि, शिक्षक ने आरोप को सिरे से नकार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें