Advertisement
ओबरा की डीडीओ को शिक्षक संघ ने किया सम्मानित
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट द्वारा विद्यालय में नवनियुक्त पदस्थापित प्रधानाध्यापक व निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) दुलारी देवी के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रमा राम व संचालन मध्य विद्यालय ओबरा के प्रधानाध्यापक […]
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट द्वारा विद्यालय में नवनियुक्त पदस्थापित प्रधानाध्यापक व निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी (डीडीओ) दुलारी देवी के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रमा राम व संचालन मध्य विद्यालय ओबरा के प्रधानाध्यापक विंध्याचल चौधरी ने जबकि, देखरेख सरसौली मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक बुधन सिंह ने की.
उपस्थित शिक्षकों ने नवनियुक्त प्रधानाध्यापक व डीडीओ को फूल माला पहना कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित गोपगुट के शिक्षकों ने अपने संबोधन में कहा कि ओबरा प्रखंड में डीडीओ का पद काफी दिनों से रिक्त पड़ा था, जिसके कारण शिक्षकों के वेतन भुगतान होने में परेशानी होती थी. पूर्व डीडीओ देवेंद्र प्रसाद सिंह को वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त होने के बाद पद खाली था. किसी तरह पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमाशंकर सिंह द्वारा वेतन का भुगतान कराया जाता था. शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा ओबरा प्रखंड में लगभग 22 से 25 नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों के पद पर पदस्थापना करायी गयी है, जो काफी सराहनीय है.
इधर, डीडीओ दुलारी देवी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जो हमें जिम्मेवारी दी गयी है, वह शिक्षकों के हीत में हर हाल में कार्य करेंगे. शिक्षकों को वेतन का भुगतान करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कि हमें सहयोग की आवश्यकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement