10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मॉनसून धमाका” पुरस्कार पाकर गदगद हुए पाठक

‘प्रभात खबर’ ने पाठकों के बीच बांटे उपहार औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले में पाठको के बीच लोकप्रियता का प्रथम पायदान पर खड़े दैनिक समाचार प्रभात खबर ने मानूसन धमाका का उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजन कर हजारों पाठको को उपहार स्वरूप एलइडी टीवी,वाटर प्यूरीफायर,हैंड ब्लेडर,डिजिटल वाल क्लाक, नन स्टीन पेन, लैपटाप बैग, वाटर बोतल,जार, कैसरौल […]

‘प्रभात खबर’ ने पाठकों के बीच बांटे उपहार
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद जिले में पाठको के बीच लोकप्रियता का प्रथम पायदान पर खड़े दैनिक समाचार प्रभात खबर ने मानूसन धमाका का उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजन कर हजारों पाठको को उपहार स्वरूप एलइडी टीवी,वाटर प्यूरीफायर,हैंड ब्लेडर,डिजिटल वाल क्लाक, नन स्टीन पेन, लैपटाप बैग, वाटर बोतल,जार, कैसरौल और बाल्टी देकर सम्मानित किया. उपहार वितरण समारोह शहर के ही आर्यन महाजन नाट्य प्रांगण में आयोजित की गयी थी. गुरुवार के दिन 10 बजे से यह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, लेकिन सुबह आठ बजे से ही सैकड़ों पाठक आर्यन महाजन परिसर प्रांगण में पहुंच चुके थे. जैसे ही 10 बजे पुरस्कार वितरण का शुभारंभ प्रसार प्रबंधक दीपनारायण ठाकुर के हाथों प्रारंभ हुआ. पाठकों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरे दिन पाठकों की लंबी कतारें लगी रहीं. शाम पांच बजे तक बड़ी संख्या में पाठकों ने पुरस्कार प्राप्त किया. पुरस्कार पानेवाले पाठकों में महिलाओं के साथ-साथ बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे जो पिछले तीन माह से मानसून धमाका के कूपन को संग्रहित कर कूपन फार्म में चिपकाने के उपरांत पुरस्कार पाने के उदेश्य से पहुंचे हुए थे. बच्चों के हाथ में जब पानी के बोतल वाला पैक मिलता था तो वे खुशी से उछल पड़ते थे.महिलाएं लाल व हरे रंग का बाल्टी देखकर काफी प्रसन्न होती थी.
अखबार नहीं, आम आदमी की आवाज है प्रभात खबर : पुरस्कार पाकर गदगद हुए पाठको ने एक स्वर से कहा कि प्रभात खबर अखबार नहीं आम की आवाज है,सच लिखने की क्षमता है,सच्चाई की उजागर यह अखबार करती है और देर रात की खबर इसी अखबार में छपती है. औरंगाबाद जिले के छोटी सी छोटी और बड़ी सी बड़ी घटनाएं यहां के लोगों से जुड़ी उपलब्धियां,समस्या से जुड़ी खबर हर रोज पढ़ने को मिलता है. कुछ पाठको ने यह भी कहा कि यह अखबार हमलोगों की दीनचार्या में शामिल हो गया है.शायद ही कोई ऐसा घर है जहां यह अखबार नहीं पहुंचता है.
एलइडी टीवी पाकर खुश हुए अरुण कुमार सोनी : प्रभात खबर के मानसून धमाका का पुरस्कार विजेताओं में कुटुंबा प्रखंड के रिसियप पंचायत के बभंडीह गांव के अरुण कुमार सोनी को एलइडी टीवी पुरस्कार में मिला.
सदर प्रखंड के नौगढ गांव के रोहित कुमार को वाटर प्यूरीफायर,दाउदनगर के बाबू अमौना के शशि कुमार सोनी को हैंड बलेंडर, प्रेमनाथ मिश्रा,नागेंद्र राम,रामाकांत प्रसाद को डिजीटल वाल क्लाक,मो सादीद अहमद ,अजीत कुमार,अबू पासवान,विवेक कुमार नन स्टीक पेन,वासिफ रजा को लैपटाप बैग,25 पाठको को वाटर बोतल और दो हजार पाठको को जार, कैशरौल के अलावे प्लास्टीक का बड़ा बाल्टी दिया गया. प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ गोपाल प्रसाद सिंह,प्रसार प्रबंधक दीपनारायण ठाकुर द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. इस मौके पर संस्थान के संजय कुमार सिंह, रोहित सिंह, अखबार एजेंट सतरंजन सिंह भी मौजूद थे.
दाउदनगर में भी होगा पुरस्कार वितरण : माॅनसून धमाका का अगला पुरस्कार दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में वितरण किया जायेगा. हालांकि इसकी तिथि निर्धारित नहीं है,लेकिन तीन से चार दिन में पुरस्कार वितरण की तिथि निर्धारित कर दी जायेगी. इसके लिए आप पढ़ते रहिये प्रभात खबर .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें