28 नवंबर से कर सकते हैं आवेदन में करेक्शन
पटना. नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी नेट में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब 23 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसइ ने पहले घोषित आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाते हुए इसे 23 तारीख तक कर दिया है. वहीं बदली तारीख के अनुसार 24 नवंबर तक फीस को जमा किया जा सकता है, जबकि ऑनलाइन करेक्शन में सुधार के लिए 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक की तारीख तय की गयी है. टेस्ट के लिए 21 दिसंबर को एडमिट कार्ड को भी अपलोड कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि इस टेस्ट के लिए 17 अक्तूबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी और रजिस्ट्रेशन कराने का मौका बुधवार तक ही था जिसे प्रबंधन ने बढ़ाते हुए 23 नवंबर तक कर दिया है. इस बार नेट का एग्जाम अगले साल 22 जनवरी को आयोजित किया जायेगा.
साल में दो बार होता है आयोजन
देश के सभी सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटी में अस्सिटेंट प्रोफेसर की पद पर नियुक्ति की एलिजिबिलिटी के लिए होने वाले इस नेट एग्जाम का आयोजन सलाना दो बार होता है. सीबीएसइ करीब 84 विषयों में देश भर के 90 शहरों में यह एग्जाम लेगा. असिस्टेंट प्रोफेसर की एलिजिबिलिटी के साथ ही जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी जेआरएफ के लिए भी नेट क्लियर करना होता है.