Advertisement
महिला की हत्या कर पानी भरे गड्ढे के पास फेंका शव
सिंदुआरा के शंकर साव की पत्नी सविता के रूप में हुई पहचान मृतका के पास से मिला है डॉक्टर का पुरजा शरीर पर कई जगह चाकू के जख्म देवकुंड/हसपुरा : हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर-देवकुंड पथ पर स्थित मोती बिगहा स्कूल से कुछ दूरी पर किशुनपुर बधार में एक 40 वर्षीय महिला का शव पाये […]
सिंदुआरा के शंकर साव की पत्नी सविता के रूप में हुई पहचान
मृतका के पास से मिला है डॉक्टर का पुरजा
शरीर पर कई जगह चाकू के जख्म
देवकुंड/हसपुरा : हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझर-देवकुंड पथ पर स्थित मोती बिगहा स्कूल से कुछ दूरी पर किशुनपुर बधार में एक 40 वर्षीय महिला का शव पाये जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी. बुधवार की सुबह किशुनपुर बधार स्थित एक गड्ढे में महिला का शव होने की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गयी. मृतक महिला के शव के पास पानी में एक कंधे में लटकाया जानेवाला पर्स, एक हैंडपर्स, सूखी जमीन पर डाॅक्टर का पुर्जा, कुछ दूरी पर कच्ची सड़क के किनारे सैंडल, चश्मा व टूटी हुई चूड़ी बिखरी पड़ी थी.
जिसे पुलिस ने बरामद किया है. मृतक महिला के आंखों के पास चाकू से वार से जख्म पाये गये हैं, जबकि जुबान बाहर निकली हुई थी, जिसे गला घोट कर हत्या किये जाने की आशंका है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हसपुरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार व दाउदनगर डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि महिला के शव के पास से बरामद डाॅक्टर के पुरजा पर सविता का नाम लिखा था, जबकि महिला के बांये हाथ पर शंकर साव गुदा हुआ था.
बरामद पर्स के अंदर महिला का पासपोर्ट साइज फोटो, सोने के टाॅप्स, कंघी, आईना व अन्य सामान पाये गये. डीएसपी संजय कुमार ने बताया की शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की दूसरी जगह हत्या कर शव को यहां फेंका गया है. देर शाम हसपुरा थाने के सिंदुआरा गांव निवासी उत्तम कुमार ने मृतका की पहचान अपनी मां सविता देवी के रूप में की़ इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों काे सौंप दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement