Advertisement
पुलिस की निगरानी में देवघाट पर अर्घ
सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार एक जगह पर नहीं टिक सकेगी भीड़ : डीआइजी औरंगाबाद/गया : देव सूर्यमंदिर के प्रति छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा को देखते पुलिस भी सजग हो गयी है. डीआइजी सौरभ कुमार की देखरेख में देवघाट, परिसर व उसके आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है. […]
सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार
एक जगह पर नहीं टिक सकेगी भीड़ : डीआइजी
औरंगाबाद/गया : देव सूर्यमंदिर के प्रति छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा को देखते पुलिस भी सजग हो गयी है. डीआइजी सौरभ कुमार की देखरेख में देवघाट, परिसर व उसके आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा का खाका तैयार किया गया है.
इसके मद्देनजर घाटों को सेक्टरों में बांटा गया है. हरेक सेक्टर में पुलिस के तेजतर्रार जवान पैनी नजर रखेंगे. व्रती व श्रद्धालु गहन सुरक्षा व्यवस्था के बीच भगवान सूर्य की आराधना कर सकेंगे. यही नहीं, भीड़ को अर्घ के दौरान किसी भी सूरत में एक स्थान पर टिकने नहीं देने की ठोस प्लानिंग की गयी है. व्रतियों के आगमन को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
गौरतलब है कि छठ पूजा के दौरान देव में बड़ी संख्या में छठ व्रती व श्रद्धालु पहुंचते हैं. उनकी संख्या लाखों में पहुंच जाती है. खास बात यह भी है कि श्रद्धालु न केवल बिहार, बल्कि पड़ोसी राज्य से भी देव सूर्य को अर्घ देने आते हैं. खास बात यह है कि कई श्रद्धालु ऐसे भी होते हैं, जो छठ पूजा के दो दिन पहले पहुंच जाते हैं व सूर्य की आराधना में जुट जाते हैं. पुलिस का कहना है कि छठ के मौके पर तीन से चार लाख लोगों की उपस्थिति होती है.
ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस बल की खासी बढ़ जाती है. श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था दिये जाने के मद्देनजर डीआइजी ने मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने अपनी मौजूदगी में ठोस सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करवाया है.
डीआइजी ने बताया कि देवघाट में 80 पोल हैं. इन्हीं पोलों के सहारे श्रद्धालु घाट के नीचे उतरते हैं. इस दौरान खासी भीड़ हो जाती है. उस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो दर्जन से अधिक सेक्टर बनाये गये हैं. हर एक सेक्टर में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. साथ में उनके अधिकारी भी होंगे. पुलिस अधिकारी व जवान श्रद्धालुओं को एक स्थान पर टिकने नहीं देंगे. पूजा-अर्चना होते ही उन्हें आगे की ओर बढ़ने के लिए गाइड किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि श्रद्धालु जिस रास्ते यानी सेक्टर से घाट तक पहुंचेंगे, लौटने वक्त उसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. लौटते वक्त पास के सेक्टर का सहारा लेंगे. इस काम को अंजाम तक पहुंचाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल बखूबी करेंगे. घाट के चारों आेर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. इसके अलावा वाहन से आनेवाले श्रद्धालुओं के वाहन देव क्षेत्र से पहले ही रोक दिये जायेंगे. देव क्षेत्र में चारपहिया वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित होगा. उन्होंने बताया कि इस काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए विशेष पुलिस बल भी लगाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement