Advertisement
मृणालिनी के गीतों पर जम कर झूमे लोग
चित्रगुप्त पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन सांसद ने कहा – जरूरत पड़ने पर करेंगे सहयोग औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद जिला कायस्थ महासभा द्वारा प्रस्तावित चित्रगुप्त कला केंद्र के निर्माण में बाधा उत्पन्न नहीं होगी. इस केंद्र के निर्माण के लिये महासभा को जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास […]
चित्रगुप्त पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सांसद ने कहा – जरूरत पड़ने पर करेंगे सहयोग
औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद जिला कायस्थ महासभा द्वारा प्रस्तावित चित्रगुप्त कला केंद्र के निर्माण में बाधा उत्पन्न नहीं होगी. इस केंद्र के निर्माण के लिये महासभा को जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. उक्त बातें सांसद सुशील कुमार सिंह ने महासभा द्वारा भगवान चित्रगुप्त की पूजा के अवसर पर सिन्हा सोशल क्लब में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान कहीं. श्री सिंह ने कहा कि औरंगाबाद के चित्रांश परिवार का पुराना इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि इस परिवार से उनकाे सांसद की हैसियत से नहीं, बल्कि एक परिवार के सदस्य के रूप में जुड़ाव है.
सांसद ने कहा कि पूर्व में जब औरंगाबाद, गया जिले का अंग था, उस समय गया व औरंगाबाद जिले में एक भी महाविद्यालय नहीं था. सबसे पहले औरंगाबाद में ही चित्रांश परिवार के ही सदस्य सच्चिदानंद सिन्हा के नाम पर महाविद्यालय की स्थापना की गयी, जो आज जिले के गौरव के रूप में विद्यमान है.
उन्होंने कहा कि इस कॉलेज की स्थापना के बाद ही गया में गया कॉलेज की नींव पड़ी. श्री सिंह ने कहा कि महासभा द्वारा प्रस्तावित चित्रगुप्त कला केंद्र के निर्माण के लिए जमीन का प्रबंध होते ही इसके लिये जो भी करना पड़ेगा, वे पीछे नहीं रहेंगे. समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक आनंद शंकर ने भगवान चित्रगुप्त की पूजा पर प्रकाश डाला तथा महासभा को हरसंभव सहयोग देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि चित्रगुप्त पूजा कला केंद्र के निर्माण में धन की कमी बाधक नहीं बनेगी. आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला कायस्थ महासभा के अध्यक्ष कमल किशोर ने महासभा के क्रियाकलापों तथा भावी योजनाओं से लोगों को परिचित कराया. उन्होंने कहा कि जिला कायस्थ महासभा कोई जातीय संगठन नहीं है, बल्कि सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने के लिये इस महासभा का गठन किया गया है.
कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी पटना के कार्यक्रम अधिशासी शंकर कैमूरी ने किया. इसके पूर्व सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक आनंद शंकर, प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ बीके सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सांस्कृतिक संध्या के दौरान झारखंड की नंबर वन कला संस्था तरन्नुम की प्रसिद्ध गायिका मृणालिनी अखौरी, श्वेता रानी व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा गीत, गजल, भजन प्रस्तुत किया गया, जिसका श्रोताओं ने देर रात तक भरपूर आनंद उठाया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में महासभा के डाॅ अनिल कुमार सिन्हा, डाॅ राजीव कुमार, अजय वर्मा, उदय कुमार सिन्हा, सूर्यकांत, महेंद्र प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, श्रीराम अम्बष्ट, आशु अभिनव, प्रशांत कुमार सिन्हा, राजू रंजन सिन्हा की सहभगिता रही. इस अवसर पर ई सुबोध कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, विजय कुमार अकेला, अनिल कुमार चंचल, बारुण स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज सिन्हा, यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सत्येंद्र भक्त, पंजाब नेशनल बैंक रिसियप के शाखा प्रबंधक तारकनाथ दास, ओबरा स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष वर्मा, इनर व्हील क्लब पहल की अध्यक्ष सरिता सिंह, चित्रांश सखी की संजना किशोर, कामिनी वर्मा, निभा सिन्हा, रूबी सिन्हा, रश्मि सिन्हा, अंजू सिन्हा आदि उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement