14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बटाने काॅजवे पर छात्रा की मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, हंगामा

दुखद. स्कूल जाते समय बालू लदे बेलगाम ट्रैक्टर ने रौंदा सात घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिये उठा शव आक्रोशित भीड़ पर पुलिस अिधकारियों से दुर्व्यवहार का आरोप औरंगाबाद शहर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई व सुंदरगंज के बीच बटाने काउजवे पर ट्रैक्टर से कुचल कर छात्रा की मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने […]

दुखद. स्कूल जाते समय बालू लदे बेलगाम ट्रैक्टर ने रौंदा

सात घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिये उठा शव
आक्रोशित भीड़ पर पुलिस अिधकारियों से दुर्व्यवहार का आरोप
औरंगाबाद शहर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई व सुंदरगंज के बीच बटाने काउजवे पर ट्रैक्टर से कुचल कर छात्रा की मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने जम कर बवाल काटा. समझाने गये शासन व प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया. छात्रा के शव के साथ लगभग सात घंटे तक आक्रोशित परिजन व गांव वाले अपना विरोध जताते रहे. मृत छात्रा के एक परिजन को नौकरी व उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे.
पारिवारिक लाभ योजना के तहत राशि देने पहुंचे बीडीओ और सीओ को भी लौटाने की तैयारी हो गयी थी. आक्रोशितों का कहना था कि घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे और घटना का अंजाम देने वाले ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर मालिक पर सख्त कार्रवाई हो. माहौल ऐसा बिगड़ गया कि, मुफस्सिल थाना के अलावे माली थानाध्यक्ष सुनील कुमार,अंबा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, रिसियप थानाध्यक्ष प्रवीर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे
और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. कुछ ही देर बाद घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णनंदन सिंह एवं खनन विभाग के पदाधिकारी पहुंचे और किसी तरह आक्रोशितों को शांत कराया. बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि मृतका के परिजनों को दी. उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. ट्रैक्टर चालक पर तो प्राथमिकी होगी ही अवैध उत्खनन का मामला दर्ज किया जायेगा.
बटाने से हो रहा बालू का अवैध खनन : पवई-सुंदरगंज के बीच बटाने काउजवे पर ट्रैक्टर से कुचल कर छात्रा की मौत होने के बाद बालू के अवैध उत्खनन का मामला उजागर हुआ है. घटनास्थल पर आक्रोशितों को समझाने पहुंचे अधिकारियों से पवई, सुंदरगंज, दुधार, पुनाबार आदि गांवों के लोगों ने कहा कि बटाने नदी से चोरी-छिपे बालू का उठाव हो रहा है. इस अवैध कारोबार में कई लोग लगे हैं. सरकारी राजस्व को लगातार चूना लगाया जा रहा है.
परिजन को नौकरी देने की मांग
हंगामे की सूचना पर पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया. छात्रा की मौत के बाद हंगामा करते लोग.
बहन के साथ स्कूल जा रही थी पल्लवी
पवई गांव के गुडडू सिंह की 12 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी अपनी बहन पलक कुमारी के साथ सुंदरगंज स्थित लार्ड कृष्णा स्कूल में पढ़ने जा रही थी. बटाने नदी के काउजवे को पार कर करने के दौरान सामने से बालू लादकर पवई की ओर जा रहे ट्रैक्टर ने पल्लवी को कुचल दिया, जिससे कुछ ही क्षण में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली वो गांव वालों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित हो गये. पता चला कि ट्रैक्टर नारायणखाप गांव के महेंद्र यादव का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें