आरओ प्लांट संचालन की दी जायेगी ट्रेनिंग
Advertisement
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद स्वरोजगार से जुड़ रहे लोग
आरओ प्लांट संचालन की दी जायेगी ट्रेनिंग औरंगाबाद सदर : रोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ओरा में छह दिवसीय किराना दुकान संचालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. जिसमें संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिन्हा ने 28 प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद […]
औरंगाबाद सदर : रोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ओरा में छह दिवसीय किराना दुकान संचालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया. जिसमें संस्थान के निदेशक संतोष कुमार सिन्हा ने 28 प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रमाणपत्र दिया . श्री सिन्हा ने कहा कि किराना दुकान में स्वरोजगार की संभावनाएं है. संस्थान द्वारा इस तरह का प्रशिक्षण पहली बार आयोजित किया गया था. ग्रामीण क्षेत्रों में इस व्यवसाय की काफी संभावनाएं है.
रोजमर्रा के सामानों का क्रय-विक्रय कर दुकानदार अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. कहा कि अपने नये ट्रेनिंग प्रोग्राम में शुद्ध पेयजल आरओ वाटर प्लांट संचालन की ट्रेनिंग को भी शामिल किया गया है. आरओ प्लांट संचालन का ट्रेनिंग देकर बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिये बैंक से ऋण भी उपलब्ध कराये जायेंगे. उन्होंने बताया कि 29 अगस्त से पलम्बरिंग एवं सेनेट्री की ट्रेनिंग आयोजित की जायेगी. इस मौके पर संस्थान के राजु प्रसाद, अजय कुमार पासवान, दीपक कुमार सिंह ,विक्की कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement