सफलता. जरमाखाप चौधरीनगर मुहल्ले में किराये पर लिया था मकान
Advertisement
उत्तरप्रदेश के चार अपराधी गिरफ्तार
सफलता. जरमाखाप चौधरीनगर मुहल्ले में किराये पर लिया था मकान काफी संख्या में जेवरात व एक देशी पिस्टल बरामद शनिवार की रात घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के जरमाखाप चौधरीनगर मुहल्ले से पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को लोडेड पिस्टल, कारतूस […]
काफी संख्या में जेवरात व एक देशी पिस्टल बरामद
शनिवार की रात घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा
नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के जरमाखाप चौधरीनगर मुहल्ले से पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के चार अपराधियों को लोडेड पिस्टल, कारतूस और जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अंतर्राज्यीय अपराधी गिरोह को गिरफ्तार किया गया.
शनिवार की रात पुलिस ने जरमाखाप चौधरी नगर मुहल्ले के यमुना राम की दुकान के पीछे स्थित एक मकान की घेराबंदी की. अपराधी इसी मकान में किराये पर रह रहे थे. मौके से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बहादुरपुर खदर, गोपालपुर के शाहिद हुसैन, मो. अकील अहमद, मुज्जफरनगर जिले के मीरापुर निवासी मो. अब्दुल क्यूम और बागपत जिले के खेकड़ा निवासी मो. नदीम को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, 32 पीस चांदी की पायल, दो पीस चांदी का झुमका, 31 पीस चांदी का बिछिया, आठ पीस चांदी का बेरा, दो पीस हाथ का पंजा, तीन पीस चांदी की अंगूठी, चार पीस चांदी की कानबाली, एक पीस चांदी का ब्रेसलेट, दो पीस चांदी की सिकड़ी, दो पीस सोने की छुंछी बरामद की गयी है. छापेमारी दल का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष सुभेन्द्र कुमार सुमन ने किया. इनके साथ दारोगा असलम अली, आनंद कुमार सिंह, शेखर सौरभ व पुलिस के अन्य जवान शामिल थे.
प्रेस वार्ता करते एसपी बाबू राम व पकड़े गये अपराधी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement